ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2023: चिराग पासवान ने बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन.. देखें VIDEO - INDIA Alliance Meeting

हर तरफ रक्षाबंधन की धूम है. आम से लेकर खास सभी लोगों ने अपनी बहनों से राखी बंधवाई. जमुई से एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान को भी उनकी बहनों ने राखी बांधी. इस मौके पर चिराग काफी भावुक नजर आए और पिता रामविलास पासवान को भी याद किया.

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान
एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 7:40 PM IST

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान

पटना: रक्षाबंधन के अवसर पर एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान को उनकी बहन ने राखी बांधी. उनके आवास पर उनकी तमाम बहनों का जुटान हुआ. जहां एक-एक कर सभी बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी आयु की कामना की. इस दौरान उनकी मां रीना पासवान भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर CM नीतीश कुमार ने पीपल के पेड़ को बांधी राखी, राजधानी वाटिका में किया वृक्षारोपण

चिराग पासवान का रक्षाबंधन: बहनों से राखी बंधवाने के बाद चिराग ने सभी के साथ तस्वीर खिंचवाई. साथ ही सभी ने मिलकर रक्षाबंधन के गीत भी गाए. चिराग ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन का प्यार है. भाई अपने बहन की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. बहन अपने भाई को राखी बांधकर उज्जवल भविष्य की कामना करती है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह पर्व बेहद खास है. पापा के नहीं रहने पर बुआ अब मुझे ही राखी बांधती हैं.

चिराग पासवान का रक्षाबंधन
बुआ से राखी बंधवाते चिराग पासवान

"परिवार के प्रति मेरी जिम्मेदारी का एहसास कई गुना बढ़ जाता है, जब फुआ पापा की अनुपस्थिति में मुझे राखी बांधती हैं. हर साल राखी के त्योहार पर पापा की कमी महसूस होती है लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है कि पापा जहां भी होंगे, पूरे परिवार को अपना आशिर्वाद दे रहे होंगे"- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

इंडिया गठबंधन की बैठक पर क्या बोले चिराग?: वहीं मुंबई में आयोजित इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि इंडिया गठबंधन तो बना है लेकिन यह कितना दिन रहेगा, ये देखने वाली बात है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्या करेंगे और क्या बोलेंगे, उनकी बातों पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है. जब बिहार की जनता उन पर भरोसा नहीं कर सकती है तो गठबंधन कैसे भरोसा करेगा.

एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान

पटना: रक्षाबंधन के अवसर पर एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान को उनकी बहन ने राखी बांधी. उनके आवास पर उनकी तमाम बहनों का जुटान हुआ. जहां एक-एक कर सभी बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी आयु की कामना की. इस दौरान उनकी मां रीना पासवान भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर CM नीतीश कुमार ने पीपल के पेड़ को बांधी राखी, राजधानी वाटिका में किया वृक्षारोपण

चिराग पासवान का रक्षाबंधन: बहनों से राखी बंधवाने के बाद चिराग ने सभी के साथ तस्वीर खिंचवाई. साथ ही सभी ने मिलकर रक्षाबंधन के गीत भी गाए. चिराग ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन का प्यार है. भाई अपने बहन की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. बहन अपने भाई को राखी बांधकर उज्जवल भविष्य की कामना करती है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह पर्व बेहद खास है. पापा के नहीं रहने पर बुआ अब मुझे ही राखी बांधती हैं.

चिराग पासवान का रक्षाबंधन
बुआ से राखी बंधवाते चिराग पासवान

"परिवार के प्रति मेरी जिम्मेदारी का एहसास कई गुना बढ़ जाता है, जब फुआ पापा की अनुपस्थिति में मुझे राखी बांधती हैं. हर साल राखी के त्योहार पर पापा की कमी महसूस होती है लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है कि पापा जहां भी होंगे, पूरे परिवार को अपना आशिर्वाद दे रहे होंगे"- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

इंडिया गठबंधन की बैठक पर क्या बोले चिराग?: वहीं मुंबई में आयोजित इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि इंडिया गठबंधन तो बना है लेकिन यह कितना दिन रहेगा, ये देखने वाली बात है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्या करेंगे और क्या बोलेंगे, उनकी बातों पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है. जब बिहार की जनता उन पर भरोसा नहीं कर सकती है तो गठबंधन कैसे भरोसा करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.