पटना: एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के बाबा बागेश्वर पर दिए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सरकार को बिहार की ज्वलंत समस्याएं दिखती है या नहीं? बार-बार लोगों की आस्था और विश्वास का मजाक उड़ाना और उस पर बयानबाजी करना ही इनलोगों का काम बच गया है. हम कई बार कह चुके हैं कि व्यक्तिगत आस्था के विषय में कौन किस चीज में आस्था रखता है. कोई तीसरा व्यक्ति उसको निर्धारित करने वाला नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मोतिहारी में सीएम नीतीश पर बरसे चिराग, कहा- '32 साल बिहार को लूटने वालों को सत्ता से करेंगे बेदखल'
"कई लोगों को बाबा पर विश्वास होता है, कई लोग बाबा पर विश्वास नहीं करते. उस चीज को उनके उपर ही छोड़ दीजिए. इस बात से सरकार का कोई मतलब नहीं होना चाहिए. किसी की आस्था या किसी के विश्वास पर कोई टीका टिप्पणी करना सरकार का काम नहीं है. सरकार का यह काम है कि लोगों को उनकी जरूरत मुहैया कराएं".- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष , लोकजनशक्ति पार्टी, (रामविलास)
ज्वलंत विषय से भटकाने की कोशिश: जमुई सांसद चिराग ने कहा कि कई लोगों को बाबा पर विश्वास होता है. कई लोग बाबा पर विश्वास नहीं करते. उस चीज को उनके उपर ही छोड़ दीजिए. इस बात से सरकार का कोई मतलब नहीं होना चाहिए. किसी की आस्था या किसी के विश्वास पर कोई टीका टिप्पणी करना सरकार का काम नहीं है. सरकार का यह काम है कि लोगों को उनकी जरूरत मुहैया कराएं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन बातों में हस्तक्षेप करने लगती है, तब लगता है कि सरकार ज्वलंत विषय से ध्यान भटका रही है, जो सरासर गलत है.
'हिम्मत है तो बजरंग दल पर बैन लगाकर देख लें' : वहीं, चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो बैन लगाकर देख लें. चिराग से जब जेडीयू सांसद की बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जदयू सांसद मांग क्या कर रहे हैं, राज्य में उनकी सरकार है अगर ताकत है तो बैन करके दिखाएं.
जातिगत जणगणना पर चिराग ने सरकार को घेरा: बिहार सरकार के द्वारा जातिगत जणगणना मामले में कोर्ट में अपील दायर करने पर उन्होंने कहा कि अब इनको जल्दी सुनवाई की याद आ रही है. हम लोग शुरू से कहते आ रहे हैं, जातीय जनगणना का हम लोग समर्थन करते हैं. ऐसे दल जो इसका समर्थन करते हैं. इसलिए इस मामले में क्यों नहीं सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इन लोगों को सभी दलों के सुझाव को इसमें शामिल करना चाहिए था. जब जनगणना शुरू हुई थी तब भी इसकी आशंका जाहिर की थी.
वन मैन आर्मी बनते हैं सीएम नीतीश: चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिंगल मैन आर्मी की तरह काम करते हैं. किसी से राय-मशवरा या फिर सुझाव लेना वह जरूरी ही नहीं समझते. यहीं कारण है कि इसका स्वरूप ही इतना कमजोर तैयार किया कि सरकार अपने पक्ष को भी न्यायालय के सामने रखी नहीं पाई.
विपक्षी एकजुटता पर बोले चिराग: इधर, विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के सवाल पर कहा कि जो व्यक्ति बिहार को एकजुट नहीं कर पाया. वह विपक्ष को एकजुट करने जा रहे हैं. बिहार में बंटवारे की राजनीति कौन करता है. किसने दलित को महादलित किया, किसने पिछड़ा को अति पिछड़ा किया, कौन अगड़ा-पिछड़ा की राजनीति कर रहा है. आप ही लोग बताओ कि कौन हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर रहा है. कौन महिला पुरुष की राजनीति कर रहा है. जो बिहार और बिहारियों को एक नहीं कर पाए, वो विपक्ष को एकजुट करने की बात कह रहे हैं जो बिल्कुल हास्यास्पद है.
सीएम नीतीश पर बड़ा प्रहार: जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि अगर कोई विपक्षी पार्टी इनके साथ आ भी जाती है. तो जनता इनके साथ क्यों जाएगी. इनके पास एक भी विकास का मॉडल है. क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों को यहीं बताएंगे कि बिहार में एक दिन में इतनी हत्याएं हो रही हैं. तब हम देश में भी इतनी हत्या करवाएंगे. बिहार में इतना भ्रष्टाचार हो रहा है, तब देश में हम लोग इतने लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार करवाएंगे. बिहार में जहरीली शराब से इतनी मौतें हो रही हैं तब देश भर में शराब बंदी लागू करके इतनी मौतें और करवाएंगे.