पटनाः दिल्ली में हुई एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने बिहार में 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया. जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर खुशी जाहिर की और चिराग पासवान को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया.
प्रदेश कार्यालय में जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि चिराग पासवान ने 2010 में पार्टी की एक बैठक में कहा था कि उनका टारगेट 2020 है. पार्टी 2020 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने सफलता पूर्वक अपने लक्ष्य का पूरा किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं दी.
कार्यकर्ताओं ने की थी अकेले लड़ने की मांग
कार्यकर्ताओं ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से बिहार के एक-एक कार्यकर्ता विधानसभा में 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे. चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं की मांग मान ली. पूरे बिहार के लोग उनके इस फैसले से खुश है और जश्न मना रहे हैं.