पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (National Lok Janshakti Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भारत सरकार पशुपति कुमार पारस ने अपने पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर प्रभारियों की सूची जारी कर दी. प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि लोजपा ने एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए बिहार एमएलसी चुनाव के लिए प्रभारियों को मनोनीत किया है. जिसमें दरभंगा और समस्तीपुर का प्रभारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज को बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: 11 सीटों के लिए JDU के प्रभारी और पर्यवेक्षक नियुक्त, देखें लिस्ट
MLC चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त: वहीं, सांसद महबूब अली कैसर को पूर्णिया एवं अररिया, राष्ट्रीय लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष वीणा देवी को मुजफ्फरपुर, सांसद चन्दन सिंह को नवादा, पूर्व विधायक अनिल चौधरी को बेगूसराय एवं खगड़िया, पूर्व विधायक नरेन्द्र पाण्डेय उर्फ सुनील पांडेय को भोजपुर एवं बक्सर, पूर्व विधायक बनवारी राम और वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम को गया, जहानाबाद और अरवल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह और राघवेन्द्र भारती को भागलपुर एवं बांका, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. उषा शर्मा को पटना का प्रभारी बनाया गया है.
राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह औरंगाबाद, प्रदेश महासचिव अजय सिंह को मधुबनी, दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू को नालंदा, प्रधान महासचिव केशव सिंह सारण, प्रदेश महासचिव कपिल देव यादव को सहरसा, मधेपुरा और सुपौल, प्रदेश महासचिव विजय सिंह को सीतामढ़ी और शिवहर, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान को मुंगेर, जमुई लखीसराय एवं शेखपुरा, संगठन सचिव मुंगरी पासवान पश्चिम चम्पारण, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल कटिहार, बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डी.एन. सिन्हा को रोहतास एवं कैमूर, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव गोपालगंज, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्षा डॉ. स्मिता शर्मा को पूर्वी चंपारण और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष परवेज खान को सिवान का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP