ETV Bharat / state

लोजपा रामविलास ने चुनाव आयोग से की NDA नेताओं की शिकायत, कार्रवाई की मांग की - Code of Conduct Violation in Tarapur Kusheshwarsthan byelections

बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव को लेकर 30 अक्टूबर को वोटिंग है. वहीं, अब लोजपा रामविलास ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है. उसने उपचुनाव में सत्ताधारी दल के नेताओं पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

लोजपा रामविलास ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
लोजपा रामविलास ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 6:15 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा की दो सीटों दरभंगा (Darbhanga) के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर (Munger) के तारापुर में शनिवार, 30 अक्टूबर को वोटिंग है. प्रशासन ने इन दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने उपचुनाव (Bihar By-eleciton) में सत्ताधारी दल द्वारा चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन कर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है.

इसे भी पढ़ें : वोटिंग के लिए तैयार है कुशेश्वरस्थान और तारापुर, EVM के साथ मतदानकर्मी रवाना, सुरक्षा चाक चौबंद

दरअसल, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव हो रहा है. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में लोजपा (रामविलास) पार्टी भी चुनाव लड़ रही हैं. शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यानंद शर्मा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से सत्ताधारी दल के नेताओं पर नियमों की उल्लंघन और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.

वरिष्ठ नेता सत्यानंद शर्मा ने कहा कि मतदान के 72 घंटे पूर्व प्रचार कार्य समाप्त हो गया है. नियमानुसार कोई स्टार प्रचारक या बाहरी व्यक्ति को चुनाव क्षेत्र में रहने की अनुमति नहीं मिलती है. लेकिन बिहार सरकार के अधिकांश मंत्री सरकारी वाहन और सरकारी कर्मी व ड्राइवर के साथ चुनाव मैदान में खुलेआम घूम रहे हैं. उपचुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित कर रहे हैं.

बता दें कि 30 अक्टूबर को दोनों विधानसभा के सीटों पर उपचुनाव का मतदान होना है. आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर आंच नहीं आए, इसके लिए आवश्यक है कि सत्तारूढ़ दल के विधायक, मंत्री पर तत्काल जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए. लोजपा ने मांग की है कि जो मंत्री सरकारी वाहन, ड्राइवर और सरकारी सुरक्षा कर्मी के साथ चुनाव मैदान में हैं, उन्हें तत्काल बाहर किया जाए. उनके खिलाफ चुनाव आयोग कानूनी कार्रवाई करे.

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: जीत के दावे पर BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस न तीन में है.. न तेरह में..

पटना: बिहार विधानसभा की दो सीटों दरभंगा (Darbhanga) के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर (Munger) के तारापुर में शनिवार, 30 अक्टूबर को वोटिंग है. प्रशासन ने इन दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने उपचुनाव (Bihar By-eleciton) में सत्ताधारी दल द्वारा चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन कर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है.

इसे भी पढ़ें : वोटिंग के लिए तैयार है कुशेश्वरस्थान और तारापुर, EVM के साथ मतदानकर्मी रवाना, सुरक्षा चाक चौबंद

दरअसल, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव हो रहा है. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में लोजपा (रामविलास) पार्टी भी चुनाव लड़ रही हैं. शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यानंद शर्मा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से सत्ताधारी दल के नेताओं पर नियमों की उल्लंघन और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.

वरिष्ठ नेता सत्यानंद शर्मा ने कहा कि मतदान के 72 घंटे पूर्व प्रचार कार्य समाप्त हो गया है. नियमानुसार कोई स्टार प्रचारक या बाहरी व्यक्ति को चुनाव क्षेत्र में रहने की अनुमति नहीं मिलती है. लेकिन बिहार सरकार के अधिकांश मंत्री सरकारी वाहन और सरकारी कर्मी व ड्राइवर के साथ चुनाव मैदान में खुलेआम घूम रहे हैं. उपचुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित कर रहे हैं.

बता दें कि 30 अक्टूबर को दोनों विधानसभा के सीटों पर उपचुनाव का मतदान होना है. आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर आंच नहीं आए, इसके लिए आवश्यक है कि सत्तारूढ़ दल के विधायक, मंत्री पर तत्काल जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए. लोजपा ने मांग की है कि जो मंत्री सरकारी वाहन, ड्राइवर और सरकारी सुरक्षा कर्मी के साथ चुनाव मैदान में हैं, उन्हें तत्काल बाहर किया जाए. उनके खिलाफ चुनाव आयोग कानूनी कार्रवाई करे.

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: जीत के दावे पर BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस न तीन में है.. न तेरह में..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.