पटना: लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह ने आज जदयू का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही बिहार विधानसभा सदन से लोजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. उन्हें सीएम नीतीश कुमार ने जदयू की सदस्यता दिलाई.
जदयू का दामन थामने के बाद राजकुमार सिंह ने कहा, 'लोजपा की जो नीतियां थी वह बिल्कुल स्पष्ट नहीं थी और एनडीए की विचारधारा से मेरे विचारधारा मेल खा रहे हैं. इसलिए मैं जेडीयू में आ गया'.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे आदर्श रहे हैं. चिराग पासवान सीएम के बारे में क्या कहते हैं यह उनकी सोच है, यह मेरी सोच नहीं हो सकती है.- राजकुमार, विधायक
लोजपा कभी चुनाव जीतने के लिए विधानसभा नहीं लड़ी
जदयू में शामिल हुए विधायक राजकुमार ने कहा कि लोजपा ने कभी चुनाव जीतने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ ही नहीं रही थी. मेरा चिराग पासवान के साथ हमेशा से सैद्धांतिक मतभेद रहा है. राजकुमार ने लोजपा प्रमुख पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मैं जब लोजपा में था तब चिराग पासवान मुझे अपना तक नहीं मानते थे. उन्होंंने मुझसे स्पष्टीकरण मांगा था और आज मैंने उन्हें अपना स्पष्टीकरण दे दिया है.
यह भी पढ़ें: विधानसभा और परिषद से लोजपा का पत्ता साफ, विधायक राजकुमार ने थामा जेडीयू का दामन
अशोक चौधरी ने निभाई अहम भूमिका
वहीं, माना जाता है कि लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार को जदयू में शामिल कराने में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ी भूमिका निभाई है. राजकुमार के जदयू में शामिल होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राजकुमार मेरे अच्छे मित्र हैं.
हमने स्कूली पढाई साथ ही की है. उन्होंने कहा कि राजकुमार अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं, इन्हें जब मैं कांग्रेस में था तब भी इन्हें कांग्रेस का टिकट देना चाहता था लेकिन नहीं दे पाया, पर इनके जदयू में शामिल होने के बाद अब हम साथ मिलकर काम करेंगे.
इन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि वे जदयू में शामिल होना चाहते हैं. इसलिए मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की. आज सीएम नीतीश कुमार ने इन्हें जदयू की सदस्यता दिलाई- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
वहीं, विधायक राजकुमार के जदयू में शामिल होने पर प्रदेश जदयू अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि राजकुमार ने सीएम के नेतृत्व में विश्वास किया है और बिहार की विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए आगे आए हैं.
लोजपा परिवार की पार्टी है. वहां किसी और की नहीं चलती है, जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इसलिए राजकुमार ने नीति सिद्धांत पर विश्वास करके जदयू की सदस्यता ग्रहण की. - उमेश कुशवाहा , जदयू प्रदेश अध्यक्ष