ETV Bharat / state

चिराग को जान का खतरा! LJP नेताओं ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, DGP से समय नहीं मिलने पर जताई आपत्ति

चिराग गुट के लोजपा (LJP) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) की सुरक्षा में अतिरिक्त फोर्स मुहैया कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने का समय मांगा था, लेकिन बिहार के डीजीपी ने समय नहीं दिया. जिसके बाद लोजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 10:36 PM IST

पटना: लोजपा (LJP) के चिराग गुट के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजू तिवारी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और पुलिस महकमे के मुखिया पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध राज कायम हो गया है. कुछ दिन पहले लोजपा के नेता और कटिहार के मेयर की दिनदहाड़े हत्या (Katihar Mayor Murder) कर दी गई. जिसके बाद लोजपा नेताओं ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- चिराग का सीएम नीतीश से सवाल- लोजपा नेताओं और पासवानों की चुन-चुनकर क्यों हो रही हत्या?

उन्होंने कहा कि लोजपा के नेताओं ने बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंगल से मिलकर चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने का ज्ञापन सौंपने का समय मांगा था, लेकिन पुलिस मुख्यालय की ओर से 6 अगस्त के बाद का समय दिया जा रहा है, लेकिन डीजीपी की तरफ से समय ना मिलने को लेकर लोजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है.

राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा (चिराग गुट)

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार के विभिन्न जिलों के भ्रमण पर है. इस दौरान काफी भीड़ उमड़ रही है और उन पर जान का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में उनकी सुरक्षा में अतिरिक्त फोर्स मुहैया करवाई जाए, ताकि वो निश्चिंत होकर अपनी आशीर्वाद यात्रा को पूरा कर सकें. लेकिन, डीजीपी की तरफ से समय ना मिलने पर लोजपा नेताओं ने सीएम नीतीश और पुलिस महकमे के मुखिया पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- कटिहार मेयर हत्याकांड LIVE VIEDO: 8 सेकेंड के CCTV फुटेज में भागते दिखे अपराधी, आप पहचानते हैं क्या?

''एक मान्यता प्राप्त पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर जब लोजपा के शीर्ष नेताओं से बिहार के डीजीपी मुलाकात नहीं कर रहे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार की आम जनता की आवाज को वो कैसे सुनते होंगे.''- राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा (चिराग गुट)

उन्होंने डीजीपी से अपील करते हुए कहा कि सांसद चिराग पासवान की सुरक्षा में अतिरिक्त फोर्स मुहैया करवाई जाए. ऐसा नहीं करने पर अगर हमारे नेता के साथ कुछ अनहोनी होती है तो इसके लिए जिम्मेदार बिहार सरकार और डीजीपी संजीव कुमार सिंघल होंगे.

ये भी पढ़ें- शिवराज पासवान के परिजनों से मिलते ही फफक कर रो पड़े विधायक, बोले- हमने कोहिनूर दोस्त खो दिया

बता दें कि कटिहार मेयर शिवराज पासवान की हत्या नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक इलाके में हुई थी. उन्हें तीन गोलियां मारी गई थी. घटना 29 जुलाई की है. वे अपने बुलेट से किसी पंचायती से वापस घर लौट रहे थे. उनके साथ बॉडीगार्ड भी नहीं था. मामले में गिरफ्तार चार आरोपी में दो पुरुष और दो महिला शामिल हैं. गिरफ्तार दो महिलाओं में दोनों मां-बेटी हैं. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई के फर्द बयान पर कुल 12 लोगों के खिलाफ स्थानीय नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें 11 नामजद और एक अज्ञात शामिल हैं.

पटना: लोजपा (LJP) के चिराग गुट के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजू तिवारी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और पुलिस महकमे के मुखिया पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध राज कायम हो गया है. कुछ दिन पहले लोजपा के नेता और कटिहार के मेयर की दिनदहाड़े हत्या (Katihar Mayor Murder) कर दी गई. जिसके बाद लोजपा नेताओं ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- चिराग का सीएम नीतीश से सवाल- लोजपा नेताओं और पासवानों की चुन-चुनकर क्यों हो रही हत्या?

उन्होंने कहा कि लोजपा के नेताओं ने बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंगल से मिलकर चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने का ज्ञापन सौंपने का समय मांगा था, लेकिन पुलिस मुख्यालय की ओर से 6 अगस्त के बाद का समय दिया जा रहा है, लेकिन डीजीपी की तरफ से समय ना मिलने को लेकर लोजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है.

राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा (चिराग गुट)

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार के विभिन्न जिलों के भ्रमण पर है. इस दौरान काफी भीड़ उमड़ रही है और उन पर जान का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में उनकी सुरक्षा में अतिरिक्त फोर्स मुहैया करवाई जाए, ताकि वो निश्चिंत होकर अपनी आशीर्वाद यात्रा को पूरा कर सकें. लेकिन, डीजीपी की तरफ से समय ना मिलने पर लोजपा नेताओं ने सीएम नीतीश और पुलिस महकमे के मुखिया पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- कटिहार मेयर हत्याकांड LIVE VIEDO: 8 सेकेंड के CCTV फुटेज में भागते दिखे अपराधी, आप पहचानते हैं क्या?

''एक मान्यता प्राप्त पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर जब लोजपा के शीर्ष नेताओं से बिहार के डीजीपी मुलाकात नहीं कर रहे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार की आम जनता की आवाज को वो कैसे सुनते होंगे.''- राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा (चिराग गुट)

उन्होंने डीजीपी से अपील करते हुए कहा कि सांसद चिराग पासवान की सुरक्षा में अतिरिक्त फोर्स मुहैया करवाई जाए. ऐसा नहीं करने पर अगर हमारे नेता के साथ कुछ अनहोनी होती है तो इसके लिए जिम्मेदार बिहार सरकार और डीजीपी संजीव कुमार सिंघल होंगे.

ये भी पढ़ें- शिवराज पासवान के परिजनों से मिलते ही फफक कर रो पड़े विधायक, बोले- हमने कोहिनूर दोस्त खो दिया

बता दें कि कटिहार मेयर शिवराज पासवान की हत्या नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक इलाके में हुई थी. उन्हें तीन गोलियां मारी गई थी. घटना 29 जुलाई की है. वे अपने बुलेट से किसी पंचायती से वापस घर लौट रहे थे. उनके साथ बॉडीगार्ड भी नहीं था. मामले में गिरफ्तार चार आरोपी में दो पुरुष और दो महिला शामिल हैं. गिरफ्तार दो महिलाओं में दोनों मां-बेटी हैं. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई के फर्द बयान पर कुल 12 लोगों के खिलाफ स्थानीय नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें 11 नामजद और एक अज्ञात शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.