बाढ़: थाना क्षेत्र के शहरी गांव में भोजन में छिपकली गिर जाने के कारण एक ही परिवार को आधा दर्जन लोग बीमार हो गए. जिसके बाद परिजनों ने सभी को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
'पके हुए चावल में गीरा था छिपकली'
घटना के बारे में पीड़ित के परिजन ने बताया कि खाना-खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य एक के बाद एक बिमार होने लगे. बच्चे खाना खा रहे थे. जब वे दूसरी बार चावल लेने के लिए किचन में गई, तो पके हुए चावल में छिपकली मिला. सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
जहरीली होती है छिपकली
बता दें कि छिपकली जहरीली होती है. खाने-पीने की चीजों में गिरने से इसका जहर भोजन में भी फैल जाता है. ऐसे में उस खाने का सेवन करने से उल्टी, पेट दर्द, शरीर में जलन आदि समस्याएं हो सकती हैं. अगर खाने की मात्रा कम हो, तो जहर का असर ज्यादा भी हो सकता है. जिसके सेवन से जान तक भी जा सकती है. इसलिए खाने-पीने के सभी सामान को सजगता से हमेशा ढ़ककर रखें.