पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चली. इन विधानसभा में सीटों पर जनता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 1 हजार 463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.
बिहार में दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है. दूसरे चरण में अभी तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 54.05 % मतदान हुआ है. हलांकि चुनाव आयोग का कहना कि अभी कई जिलों से आंकड़ा आना बाकी है. आयोग के अधिकारी का कहना है कि कल मतदान का पूरा आंकड़ा जारी किया जाएगा.
बिहार में चुनाव
- बिहार की 94 सीटों पर 5 बजे तक कुल 51.80% मतदान
- मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा के मधुबन गांव में हंगामा, पुलिस से हुई निर्दलीय प्रत्याशी के परिजनों की झड़प
- मुजफ्फरपुर की तीन विधानसभा सीटों - पारू, साहेबगंज और मीनापुर में मतदान प्रक्रिया संपन्न
- छपरा के अमनौर में ईवीएम तोड़े जाने की खबर आ रही है
- 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत -44.51%
- 1 बजे तक बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर हुई 32.82% वोटिंग
- वोट कर पोलिंग बूथ से बाहर निकले बुजुर्ग की मौत, नालंदा का मामला
- बिहार में 11 बजे तक दूसरे चरण के मतदान का वोटिंग प्रतिशत 19.26 % है.
- नालंदा के राजगीर में ईवीएम मशीन खराब, बूथ संख्या- 126-27 की मशीन खराब होने के बाद लोगों ने किया हंगामा
- सीएम नीतीश कुमार ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग.
- पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान के पोलिंग बूथ पहुंचे राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव, किया अपने मताधिकार का प्रयोग
- पहले घंटे बिहार के 17 जिलों में मतदान प्रतिशत 3.7% रहा.
- जेडीयू प्रत्याशी नरेंद्र प्रसाद सिंह गिरफ्तार, मटिहानी विधानसभा के विधायक हैं नरेंद्र सिंह, आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुई थी गिरफ्तारी, जमानत पर विधायक को किया गया रिहा
- डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
- राज्यपाल फागू चौहान ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, वोट डालने पहुंचे कन्या मध्य विद्यालय
- सभी 17 जिलों में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई
- पीएम मोदी ने ट्वीट कर की मतदान करने की अपील
दूसरे चरण में 1463 उम्मीदवार में 1316 पुरुष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल है. इस चरण में 623 निबंधित गैर मान्यता प्राप्त दलों से तो 513 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. कुल 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार164 मतदाता हैं, जिनमें से 1,50,33034 पुरुष मतदाता, 1,35,16271 महिला मतदाता और 980 थर्ड जेंडर मतदाता है. इस चरण में 60889 सर्विस वोटर हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 41362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पीएम मोदी की अपील
तेजस्वी यादव ने किया मतदान
महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ने वोटिंग की. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वो लोकतंत्र के इस त्योहार में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी लें. कोरोना को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर अवश्य लगाएं.
पटना में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 46.57%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 39.65%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 28%
- कांग्रेस नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कदमकुंआ स्थित एसटीसेवरिन कैंपस में वोट डाला
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 18.16%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 9.52%
- पटना में सुबह 8 बजे तक कुल मतदान- 3.5%
पटना की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न. बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुआ, दानापुर, मनेर और फुलवारी निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने मताधिकार का प्रयोग किया.
मुजफ्फरपुर में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 57.08%
- निर्दलीय प्रत्याशी के परिवार के लोगों के द्वारा मतदाताओं को धमकाने का मामला
- मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र के मधुबन गांव की घटना
- एएसपी के मना करने पर सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प, मतदान हुआ बाधित
- जिलाधिकारी और एसपी पहुंचे मधुबन के झड़प वाले मतदान केंद्र पर
- पुलिस ने प्रत्यशी के समर्थकों को बल पूर्वक हटाया
- जिला प्रशासन मामले की जांच में जुटा
- मुजफ्फरपुर की तीन विधानसभा सीटों - पारू, साहेबगंज और मीनापुर में मतदान प्रक्रिया संपन्न
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 50.96%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 41.25%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 26.09%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 9.08%
- मुजफ्फरपुर में सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत - 3%
- कांटी के 294 नंबर पर ईवीएम खराब, मतदान बाधित
मुजफ्फरपुर की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न. इन सीटों में मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज शामिल हैं.
शिवहर में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 53.50%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 49.50%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 29.75%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 19.25%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 9.05%
- शिवहर जिले की शिवहर विधानसभा सीट पर वोटिंग खत्म हो गई.
पहले घंटे शिवहर निर्वाचन क्षेत्र में 2.8% वोटिंग
गोपालगंज में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 52.79%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 46.49%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 33.05%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 24.12%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-9.84%
- पहले घंटे में 3.2% वोटिंग हुई.
- सदर विधानसभा में 2 ईवीएम खराब, मतदान केंद्र संख्या 121, 136 का एवीएम खराब.
- DAV बालिका मे क्रम-152 पर अभी तक पोल शुरू नहीं, ईवीएम मशीन खराब
गोपालगंज जिले की 6 सीटों पर मतदान प्रक्रिया खत्म. इन सीटों में बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, बोरे और हथुआ शामिल हैं.
सिवान में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 48.47%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 42.925%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 29.75%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 15.96%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 6.76%
- सिवान की 8 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे तक मतदान प्रतिशत- 3.2%
सिवान जिले की 8 विधासभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हुई .इन सीटों में सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गौरेयाकोठी, महराजगंज शामिल हैं.
सारण में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 50.81%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 41.38%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 29.88%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 16.69%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 7.04%
- सारण की 10 सीटों पर पहले घंटे में 2.7% मतदान.
जिले की कमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा और सोनपुर में मतदान प्रक्रिया पूरी हुई.
वैशाली में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 51.93%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 45.38%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 32.97%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 20.33%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 8.24%
- जिले में पहले घंटे 2.6% प्रतिशत मतदान
- वैशाली-लालगंज विधानसभा सीट के बूथ नम्बर 147 और 148 पर अभी तक नहीं शुरू हुआ मतदान
वैशाली की हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर, राघोपुर, महनार सीट पर मतदान संपन्न.
समस्तीपुर में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 52.69%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 45.80%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 36.99%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 21.76%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 9.38%
- समस्तीपुर में सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 3.2%
समस्तीपुर जिले की उजियारपुर, मोहिउद्दीन नगर, विभुतिपुर, रोसड़ा और हसनपुर की जनता ने मताधिकार का प्रयोग किया.
बेगूसराय में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 57.13%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 47.97%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 36.15%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 19.01%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 7.66%
- जिले में सुबह 8 बजे तक मतदान प्रतिशत-8.8% रहा.
- आदर्श आचार संघिता उलंघन के मामले मटिहानी के जदयू प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक नरेंद्र कुमार सिंह लिए गए हिरासत में
जिले के चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया संपन्न.
खगड़िया में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 54.49%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 50.05%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 38.11%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 19.57%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 5.12%
- जिले में सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 2.9%
खगड़िया जिले के अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग खत्म.
भागलपुर में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 51.80%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 44.98%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 34.99%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 20.08%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 7.69%
- भागलपुर में सुबह 8 बजे तक मतदान प्रतिशत- 3.7%
भागलपुर जिले के बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर और नाथनगर सीट पर मतदान प्रक्रिया संपन्न.
नालंदा में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 49.86%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 45.46%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 35.31%
- नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा के सरमेरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में वोट करने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई. मामला बूथ संख्या 118 का है. मृतक की पहचान धर्मपुर गांव निवासी बुद्धदेव पंडित को रूप में की गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक के चलते बुजुर्ग की मौत हुई है.
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 20.20%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 9.61%
- नालंदा में सुबह 8 बजे तक मतदान प्रतिशत- 2.5%
- बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 213 ए पर ईवीएम मशीन खराब. आधे घंटे लेट हुआ मतदान शुरू.
जिले की अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत सीट पर वोटिंग संपन्न हुई.
पश्चिम चंपारण में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 55.99%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 47%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 39.43%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 21.99%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 9.68%
- 8 बजे तक पश्चिम चंपारण का मतदान प्रतिशत- 2.8%
जिले की नौतन, चनपटिया और बेतिया विधानसभा सीट पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई.
पूर्वी चंपारण में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 52.63%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 42.94%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 30.79%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 15.76%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 6.79%
- पूर्वी चंपारण में 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 3%
हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन सीट पर मतदान संपन्न हुआ.
सीतामढ़ी में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 52.90%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 42.81%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 33.28%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 20.22%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 8.27%
- 8 बजे तक सीतमाढ़ी में कुल मतदान प्रतिशत- 2.6%
जिले की सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर और बेलसंड सीट पर लोग अपने मताधिकार करते हुए उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद की.
मधुबनी में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 52.67%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 43.25%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 30.79%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 18.13%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 6.99%
- मधुबनी में सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 3%
जिले की मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास सीट पर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
दरभंगा में मतदान
- 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 52.40%
- 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 42.99%
- 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 26.73%
- 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 15.65%
- 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 5.79%
- दरभंगा जिले की 5 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 2.8% रहा.
दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौरम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग किया.