पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 'जनता कर्फ्यू' लगाने की अपील की. पटना की सड़कों पर इसका असर साफ दिखने लगा है. पटना की तमाम सड़कों, गलियों, चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा है. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. वहीं, ज्यादातर दुकानें बंद नजर आ रही हैं.
LIVE UPDATE :
- जनता कर्फ्यू का असर रोहतास के दिनारा सूर्यपुरा दावथ में भरपूर देखने को मिल रहा है.
- कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ सहित सभी 11 प्रखंडों की सड़कों पर इसका असर साफ दिखने लगा है.
- जनता कर्फ्यू के दिन कटिहार रेल डिवीजन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. 6 ट्रेनें रद्द है. स्टेशन परिसर पूरी तरह से शांत है.
- बांका में जनता कर्फ्यू का लोगों ने पुरजोर समर्थन किया है. सड़कें खाली पड़ी हुई हैं.
- पटना के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक डाक बंगला चौराहा पर सभी दुकानें बंद हैं. आम जनता भी करोना वायरस को लेकर काफी सचेत दिख रही है. एक-दो मेडिकल स्टोर को छोड़ दिया जाए तो पटना के तमाम सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ.
- जनता कर्फ्यू की अपील का पूर्णिया वासियों ने स्वागत किया है. बसों का आवागमन बंद दिखा और स्थानीय लोग घरों में कैद नजर आए.
- वैशाली में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिख रहा है. सभी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है तो दूसरी ओर मार्किट में भी दुकानें बंद हैं.
- पीएम की अपील का असर जमुई के सभी प्रखंडों में भी साफ तौर पर दिखने लगा है. सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग नजर आ रहे हैं.
- जनता कर्फ्यू को लेकर मुंगेर में सड़कें खाली हैं. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर एक भी यात्री नजर नहीं आ रहे हैं.
- सीतामढ़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिल रहा है. महिलाएं घरों में दीप जलाकर पूजा-अर्चना कर कर रही हैं.
- गोपालगंज में जनता कर्फ्यू के कारण शहर और बाजार सुना हो गया है. लोग घरों में हैं.
- जहानाबाद में दिख रहा है 'जनता कर्फ्यू' का असर, सड़कों पर लोग नहीं दिख रहे हैं.
- छपरा में जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल नजर आ रहा है. सुबह से ही बाजारों में वीरानगी पसरी है.
- जनता कर्फ्यू के मद्देनजर गया जंक्शन से 15 ट्रेनों सहित अप और डाउन 20 ट्रेनों को रद्द किया गया. जंक्शन पर लोग नहीं दिख रहे हैं.
- औरंगाबाद में जनता कर्फ्यू का असर इस कदर रहा कि सड़कें वीरान दिखी. लोग जरूरी पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.
- जनता कर्फ्यू के आह्वान का दरभंगा में असर दिख रहा है. यहां लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं.
- पटना के पालीगंज में लोगों ने जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन किया. सभी दुकानें और वाहन पूर्ण रूप से बंद नजर आ रहे हैं.
- मधेपुरा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है.
- बोधगया में जनता कर्फ्यू का काफी असर है. महाबोधि मंदिर के आस पास बिल्कुल शांति है.
- पटना का मुख्य सड़क बेली रोड पर भी आज सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
- जनता कर्फ्यू का मुजफ्फरपुर में भी व्यापक असर दिख रहा है. लोग पूरी तरह अपने घरों में बंद हैं, जिस कारण सड़कें और बाजार सुनसान है.
- रोहतास में लोग जनता कर्फ्यू का पालन करते नजर आ रहे हैं. सूर्यपुरा के बिचली गली, थाना चौक, बंगला चौक की सभी दुकानें बंद हैं.
- प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को बक्सर में शत-प्रतिशत समर्थन मिला है. शहर की सबसे व्यस्ततम सड़कों पर 1 भी आदमी नहीं दिखाई दे रहा है.
- सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपील का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है.
- मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर सामान्य दिनों में यात्री की भीड़ लगी रहती थी. लेकिनं आज स्टेशन पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है.
- नालंदा में इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर दिख रहे हैं. बिहार-झारखंड की लाइफ लाइन कही जाने वाले बिहारशरीफ मार्ग पर वाहन परिचालन ठप है.
पीएम मोदी की अपील
दरअसल, पीएम मोदी ने अपील की थी कि देश में रविवार सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' रहेगा. इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि 'जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है. मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा.'
3700 ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे ने जनता कर्फ्यू के मद्देनजर 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद कर दी हैं. मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी सुबह थम गई है. सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी गई हैं. वहीं लोकल ट्रेनें कम से कम चल रही हैं.
विदेशी उड़ानों की लैंडिंग पर भी पाबंदी
इसके अलावा कई एयरलाइन कंपनियों ने उड़ानों में कमी कर दी गई है. इन कंपनियों में GoAir, InDigo, Air Vistara शामिल हैं. आज से ही भारत में सभी विदेशी उड़ानों की लैंडिंग पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
कई राज्यों में बस सेवा बंद
जनता कर्फ्यू की वजह से देश की कई राज्य सरकारों ने बस सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है. इनमें बिहार समेत उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, दिल्ली जैसे राज्य शामिल हैं. वहीं, दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ ने भी आज सेवाएं न देने का फैसला किया है.
बिहार में पहली मौत
बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 345 मामले सामने आए हैं. वहीं, 6 लोगों की मौत हो चुकी है. यह वायरस भारत में भी अपने पैर पसारता ही जा रहा है. हालातों, को काबू करने की दिशा में और वैश्विक महामारी 'कोरोना वायरस' का फैलाव रोकने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'जनता कर्फ्यू' का देशवासियों का आह्वान किया है. वहीं, बिहार में भी कोरोना वायरस के कारण 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. युवक कुछ दिनों पहले कतर से लौटा था. साथ ही एक कोरोना पॉजिटिव केस भी सामने आया है.