पटना: राजधानी के विद्यापति भवन में नन्ही परी की ओर से लिटिल मिस इंडिया का ऑडिशन हुआ. इस ऑडिशन में कुल दो बच्चों का चयन हुआ. इसका फिनाले दिसंबर के महीने में भुनेश्वर में आयोजित होगा. ऑडिशन में बच्चों को एमटीवी मुंबई की नील मिश्रा, केआईआईटी यूनिवर्सिटी की स्मिता मोहंती और तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक से रामाकांत झा रमन ने जज किया.
विभिन्न प्रकार के टैलेंट का प्रदर्शन
इस मौके पर केआईआईटी की डायरेक्टर रिलेशन स्मिता मोहंती ने कहा कि नन्ही परी छोटे-छोटे बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच देती है. यह बिहार का पहला किड्स शो है, जिसमें बच्चे अपनी विभिन्न प्रकार के टैलेंट का प्रदर्शन करते हैं.
43 लाख रुपये का इनाम
स्मिता मोहंती ने बताया कि नन्हीं परी लिटिल मिस इंडिया में कई राउंड होते हैं. कई प्रकार के क्विज कंपटीशन होते हैं. इसका प्राइस मनी 43 लाख रुपया है. सभी राउंड क्लियर करने के बाद दस बच्चे चुने जाते हैं, जिनमें से तीन विजेताओं को इनाम मिलता है.
दो बच्चों का हुआ सिलेक्शन
वहीं, बच्चों के परफॉर्मेंस को जज कर रही एमटीवी मुंबई फेम नील मिश्रा ने बताया कि यहां सभी बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए. बच्चों को जज कर चुनना काफी डिफिकल्ट रहा. अभी दो बच्चे चुने गए हैं, अगली बार और ज्यादा बच्चे आएंगे.