ETV Bharat / state

पटना में नन्ही परी लिटिल मिस इंडिया 2019 का ऑडिशन, 2 बच्चों का हुआ चयन

स्मिता मोहंती ने बताया कि नन्हीं परी लिटिल मिस इंडिया में कई राउंड होते हैं. कई प्रकार के क्विज कंपटीशन होते हैं. इसका प्राइस मनी 43 लाख रुपया है. सभी राउंड क्लियर करने के बाद दस बच्चे चुने जाते हैं, जिनमें से तीन विजेताओं को इनाम मिलता है.

नन्ही परी
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 4:15 AM IST

पटना: राजधानी के विद्यापति भवन में नन्ही परी की ओर से लिटिल मिस इंडिया का ऑडिशन हुआ. इस ऑडिशन में कुल दो बच्चों का चयन हुआ. इसका फिनाले दिसंबर के महीने में भुनेश्वर में आयोजित होगा. ऑडिशन में बच्चों को एमटीवी मुंबई की नील मिश्रा, केआईआईटी यूनिवर्सिटी की स्मिता मोहंती और तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक से रामाकांत झा रमन ने जज किया.

patna
डांस करती बच्ची

विभिन्न प्रकार के टैलेंट का प्रदर्शन
इस मौके पर केआईआईटी की डायरेक्टर रिलेशन स्मिता मोहंती ने कहा कि नन्ही परी छोटे-छोटे बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच देती है. यह बिहार का पहला किड्स शो है, जिसमें बच्चे अपनी विभिन्न प्रकार के टैलेंट का प्रदर्शन करते हैं.

patna
ऑडिशन के जज

43 लाख रुपये का इनाम
स्मिता मोहंती ने बताया कि नन्हीं परी लिटिल मिस इंडिया में कई राउंड होते हैं. कई प्रकार के क्विज कंपटीशन होते हैं. इसका प्राइस मनी 43 लाख रुपया है. सभी राउंड क्लियर करने के बाद दस बच्चे चुने जाते हैं, जिनमें से तीन विजेताओं को इनाम मिलता है.

बच्चों ने दिया बेहतरीन परफॉर्मेंस

दो बच्चों का हुआ सिलेक्शन
वहीं, बच्चों के परफॉर्मेंस को जज कर रही एमटीवी मुंबई फेम नील मिश्रा ने बताया कि यहां सभी बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए. बच्चों को जज कर चुनना काफी डिफिकल्ट रहा. अभी दो बच्चे चुने गए हैं, अगली बार और ज्यादा बच्चे आएंगे.

पटना: राजधानी के विद्यापति भवन में नन्ही परी की ओर से लिटिल मिस इंडिया का ऑडिशन हुआ. इस ऑडिशन में कुल दो बच्चों का चयन हुआ. इसका फिनाले दिसंबर के महीने में भुनेश्वर में आयोजित होगा. ऑडिशन में बच्चों को एमटीवी मुंबई की नील मिश्रा, केआईआईटी यूनिवर्सिटी की स्मिता मोहंती और तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक से रामाकांत झा रमन ने जज किया.

patna
डांस करती बच्ची

विभिन्न प्रकार के टैलेंट का प्रदर्शन
इस मौके पर केआईआईटी की डायरेक्टर रिलेशन स्मिता मोहंती ने कहा कि नन्ही परी छोटे-छोटे बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच देती है. यह बिहार का पहला किड्स शो है, जिसमें बच्चे अपनी विभिन्न प्रकार के टैलेंट का प्रदर्शन करते हैं.

patna
ऑडिशन के जज

43 लाख रुपये का इनाम
स्मिता मोहंती ने बताया कि नन्हीं परी लिटिल मिस इंडिया में कई राउंड होते हैं. कई प्रकार के क्विज कंपटीशन होते हैं. इसका प्राइस मनी 43 लाख रुपया है. सभी राउंड क्लियर करने के बाद दस बच्चे चुने जाते हैं, जिनमें से तीन विजेताओं को इनाम मिलता है.

बच्चों ने दिया बेहतरीन परफॉर्मेंस

दो बच्चों का हुआ सिलेक्शन
वहीं, बच्चों के परफॉर्मेंस को जज कर रही एमटीवी मुंबई फेम नील मिश्रा ने बताया कि यहां सभी बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए. बच्चों को जज कर चुनना काफी डिफिकल्ट रहा. अभी दो बच्चे चुने गए हैं, अगली बार और ज्यादा बच्चे आएंगे.

Intro:राजधानी पटना विद्यापति मार्ग स्थिति विद्यापति भवन में नन्ही परी की ओर से लिटिल मिस इंडिया के ऑडिशन का आयोजन हुआ. इसका फिनाले दिसंबर के महीने में भुनेश्वर में आयोजित होगा. नन्ही परी लिटिल मिस इंडिया के पटना ऑडिशन में 2 बच्चों का चयन हुआ. ऑडिशन में बच्चों को एमटीवी मुंबई की नील मिश्रा, केआईआईटी यूनिवर्सिटी की स्मिता मोहंती और तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक से रामाकांत झा रमन ने जज किया.


Body:केआईआईटी की डायरेक्टर रिलेशन स्मिता मोहंती ने कहा कि नन्ही परी छोटे-छोटे बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सशक्त मंच देती है. यह बिहार का पहला किड्स शो है जिसमें बच्चे अपनी विभिन्न प्रकार के टैलेंट का प्रदर्शन एक मंच पर करते हैं. नन्हीं परी लिटिल मिस इंडिया में कई राउंड होते हैं. कई प्रकार के क्विज कंपटीशन होते हैं. इसका प्राइस मनी भी काफी ज्यादा है ₹43 लाख रुपए है. विभिन्न के ऊपर ऑडिशन के बाद दस चुने जाते हैं जिनमें तीन के बीच में प्राइस मनी का डिसटीब्यूशन होता है.


Conclusion:बच्चों के परफॉर्मेंस को जज कर रही एमटीवी मुंबई फेम नील मिश्रा ने बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए. बच्चों को जज कर चुनना काफी डिफिकल्ट रहा. अभी दो चुने गए हैं अगली बार और ज्यादा बच्चे आएंगे. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों ने बहुत कमाल की परफॉर्मेंस दिए लेकिन कंपलीट पैकेज चुना गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.