ETV Bharat / state

पटनाः चुनाव में बाधा उत्पन्न कर सकने वाले संदिग्धों की सूची तैयार, भरवाया जा रहा बांड

मसौढ़ी निर्वाची अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों से अनुमंडल स्थित निर्वाचन कार्यालय में बांड भरवाया जा रहा है. ये लोग चुनाव मे गड़बड़ी करते पाए गए तो कारवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

s
s
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 5:46 PM IST

पटना(मसौढ़ी): बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. प्रशासन के स्तर पर भी चुनाव की तैयारियां जोरो पर है. चुनाव में गड़बड़ी ना हो इसके लिए थानों पर संदिग्धों की सूची तैयार कर उन पर निरोधात्म कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में अब तक 3202 लोगो को चिह्नित किया गया है.

धारा 107 के तहत होती है निरोधात्मक कारवाई
मसौढ़ी निर्वाची अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जो चुनाव में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. वैसे लोगों की सूची तैयार कर उन पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कारवाई की जा रही है. संदिग्धों से अनुमंडल स्थित निर्वाचन कार्यालय में बांड भरवाया जा रहा है. ये लोग चुनाव मे गड़बड़ी करते पाए गए तो कारवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

मसौढ़ी निर्वाची अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा का बयान

मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थानों में संदिग्घों को चिह्नित किया गया हैः

थानासंदिग्धों की संख्या
मसौढ़ी थाना461
भगवानगंज थाना671
पिपरा थाना446
पुनपुन थाना696
कादिरगंज थाना334
धनरूआ थाना560
गौरीचक थाना34

मसौढ़ी निर्वाची अधिकारी के अनुसार अनुमंडल क्षेत्र में अभी तक कुल 916 संदिग्धों से बांड भराया जा चुका है.

पटना(मसौढ़ी): बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. प्रशासन के स्तर पर भी चुनाव की तैयारियां जोरो पर है. चुनाव में गड़बड़ी ना हो इसके लिए थानों पर संदिग्धों की सूची तैयार कर उन पर निरोधात्म कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में अब तक 3202 लोगो को चिह्नित किया गया है.

धारा 107 के तहत होती है निरोधात्मक कारवाई
मसौढ़ी निर्वाची अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जो चुनाव में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. वैसे लोगों की सूची तैयार कर उन पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कारवाई की जा रही है. संदिग्धों से अनुमंडल स्थित निर्वाचन कार्यालय में बांड भरवाया जा रहा है. ये लोग चुनाव मे गड़बड़ी करते पाए गए तो कारवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

मसौढ़ी निर्वाची अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा का बयान

मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थानों में संदिग्घों को चिह्नित किया गया हैः

थानासंदिग्धों की संख्या
मसौढ़ी थाना461
भगवानगंज थाना671
पिपरा थाना446
पुनपुन थाना696
कादिरगंज थाना334
धनरूआ थाना560
गौरीचक थाना34

मसौढ़ी निर्वाची अधिकारी के अनुसार अनुमंडल क्षेत्र में अभी तक कुल 916 संदिग्धों से बांड भराया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.