ETV Bharat / state

पहले फेज के लिए JDU ने 28 उम्मीदवारों को दिया सिंबल, देखें LIST

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सभी पार्टियां पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा रही है. जेडीयू ने भी पहले फेज के अपने कोटे के 28 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 7:46 PM IST

पटनाः बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. एनडीए में सीटों के अनाउंसमेंट में हो रही देरी के बाद जेडीयू ने सोमवार को पहले फेज के उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग सीएम आवास पर उम्मीदवारों को सिंबल दिया.

28 उम्मीदवारों को दिया गया सिंबल
आरजेडी से जेडीयू ज्वॉइन करने वाले विधान पार्षद संजय प्रसाद को चकाई से उम्मीदवार बनाया गया है. विजय वर्धन यादव को पालीगंज से जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है. बरबीघा से सुदर्शन को फिर से पार्टी ने सिंबल दिया है. नवादा में आरजेडी के राजबल्लभ यादव की पत्नी के खिलाफ जेडीयू ने कौशल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है.
जेडीयू ने पहले फेज के अपने कोटे के 28 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है, हालांकि दूसरे फेज के कुछ उम्मीदवारों को भी सिंबल दिया गया है.

bihar
JDU ने 28 उम्मीदवारों को दिया सिंबल

जेडीयू के सिंबल दिए गए उम्मीदवार

उम्मीदवारों के नामविधानसभा सीट का मिला सिंबल
वशिष्ट सिंहकरहगर
दामोदर रावतझाझा
रामनारायण मंडलसर्यूगढ़ा
मेवालाल चौधरीतारापुर
जयंत कुमारअमरपुर
संजय प्रसादचकाई
मनोज यादवबेलहर
सुनील कुमारओबरा
ललन पासवानचेनारी
ललित नारायण मंडलसुल्तानगंज
राजेंद्र चंद्रवंशीनोखा
राजीव लोचनमोकामा
सुदर्शनबरबीघा
सत्यदेव सिंहकुर्था
उम्मीदवारों के नामविधानसभा सीट का मिला सिंबल
प्रभु रामअगिआंव
कृष्णनंदन वर्माजहानाबाद
कौशल यादवनवादा
जय कुमार सिंहदिनारा
कुसुमलता कुशवाहाजगदीशपुर
शैलेश कुमारजमालपुर
राहुल कुमारघोसी
नूतन पासवानमसौढ़ी
अशोक सिंहरफीगंज
विनोद यादव शेरघाटी
जयवर्धनपालीगंज
कुमार सर्वजीतबोधगया
अंजुम आराडुमराव
संतोष निरालाराजपुर
धीरेंद्र कुमार सिंहनवीनगर

8 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन
बता दें कि एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान आज भी नहीं हो पाया है. ऐसे में मंगलवार को सीटों का ऐलान हो सकता है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है. 8 अक्टूबर को पहले चरण के चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है.

पटनाः बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. एनडीए में सीटों के अनाउंसमेंट में हो रही देरी के बाद जेडीयू ने सोमवार को पहले फेज के उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग सीएम आवास पर उम्मीदवारों को सिंबल दिया.

28 उम्मीदवारों को दिया गया सिंबल
आरजेडी से जेडीयू ज्वॉइन करने वाले विधान पार्षद संजय प्रसाद को चकाई से उम्मीदवार बनाया गया है. विजय वर्धन यादव को पालीगंज से जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है. बरबीघा से सुदर्शन को फिर से पार्टी ने सिंबल दिया है. नवादा में आरजेडी के राजबल्लभ यादव की पत्नी के खिलाफ जेडीयू ने कौशल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है.
जेडीयू ने पहले फेज के अपने कोटे के 28 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है, हालांकि दूसरे फेज के कुछ उम्मीदवारों को भी सिंबल दिया गया है.

bihar
JDU ने 28 उम्मीदवारों को दिया सिंबल

जेडीयू के सिंबल दिए गए उम्मीदवार

उम्मीदवारों के नामविधानसभा सीट का मिला सिंबल
वशिष्ट सिंहकरहगर
दामोदर रावतझाझा
रामनारायण मंडलसर्यूगढ़ा
मेवालाल चौधरीतारापुर
जयंत कुमारअमरपुर
संजय प्रसादचकाई
मनोज यादवबेलहर
सुनील कुमारओबरा
ललन पासवानचेनारी
ललित नारायण मंडलसुल्तानगंज
राजेंद्र चंद्रवंशीनोखा
राजीव लोचनमोकामा
सुदर्शनबरबीघा
सत्यदेव सिंहकुर्था
उम्मीदवारों के नामविधानसभा सीट का मिला सिंबल
प्रभु रामअगिआंव
कृष्णनंदन वर्माजहानाबाद
कौशल यादवनवादा
जय कुमार सिंहदिनारा
कुसुमलता कुशवाहाजगदीशपुर
शैलेश कुमारजमालपुर
राहुल कुमारघोसी
नूतन पासवानमसौढ़ी
अशोक सिंहरफीगंज
विनोद यादव शेरघाटी
जयवर्धनपालीगंज
कुमार सर्वजीतबोधगया
अंजुम आराडुमराव
संतोष निरालाराजपुर
धीरेंद्र कुमार सिंहनवीनगर

8 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन
बता दें कि एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान आज भी नहीं हो पाया है. ऐसे में मंगलवार को सीटों का ऐलान हो सकता है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है. 8 अक्टूबर को पहले चरण के चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.