ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में वोटर्स को लुभाने के मंसूबों पर फिरा पानी, करोड़ों की शराब जब्त - Big action in Naubatpur and Bikram

पटना में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर बिहार में की जी रही शराब की सप्लाई का खुलासा हुआ है. पुलिस ने नौबतपुर और बिक्रम में दो ट्रक विदेशी शराब के बरामद किए हैं. बरामद शराब की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 7:58 PM IST

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को नौबतपुर और बिक्रम में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो ट्रक विदेशी शराब (Liquor) बरामद की हैं. बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले जब्त की गई 927 कार्टन अंग्रेजी शराब, ट्रक में भूसे के बीच रख कर ला रहे थे तस्कर

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban) कानून कई सालों से लागू है, वहीं दूसरी और बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद शराब की बिक्री और मांग काफी बढ़ गई है. खासकर पंचायत में वोटरों को लुभाने के लिए शराब का कारोबार काफी बढ़ जाता है. जिसको लेकर शराब माफिया बिहार में शराब की सप्लाई तेज कर देते हैं. लेकिन, इन सभी पर प्रशासन भी कार्रवाई करने में जुटी रहती है.

देखें रिपोर्ट

राजधानी पटना से सटे नौबतपुर और बिक्रम पुलिस को विदेशी शराब को लेकर बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान नौबतपुर में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर बिक्रम पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बिक्रम थाना क्षेत्र के एनएच-139 के पास से झारखंड निर्मित विदेशी शराब को जब्त किया है. साथ ही ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- बड़ी कार्रवाई: ट्रक और कार से 50 लाख की शराब जब्त, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी

दरअसल, पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चाक-चौबंद हो जाता है. खासकर शराब को लेकर पुलिस लगातार क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाने में जुटी हुई है. दो ट्रक शराब बरामद होने के बाद शराब माफियाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी अनुसार नौबतपुर पुलिस लगातार पंचायत चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में नौबतपुर थाने के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक की जांच की जो राजस्थान नंबर का ट्रक था, जिसमें खली लदी हुई थी और उसके अंदर हरियाणा निर्मित विदेशी शराब थी. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आई. साथ ही चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक की पहचान दिल्ली निवासी अतीक अहमद और उप चालक की पहचान दिल्ली निवासी विशंभर के रूप में हुई है. फिलहाल, दोनों गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- UP की नंबर प्लेट, पश्चिम बंगाल से सप्लाई, बिहार में हजारों लीटर शराब जब्त

बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जांच के क्रम में ही बिक्रम थानाक्षेत्र एनएच-139 के पास एक ट्रक की जांच की गई, जिसमें ऊपर से सीमेंट का एसबेस्टस लोड किया हुआ था और उसके अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी हुई थी फिलहाल शराब की गिनती की जा रही है और मौके से ट्रक चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ में पता चला कि ट्रक झारखंड से शराब लादकर मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव को लेकर सप्लाई करने जा रहा था.

वहीं, इस संबंध में नौबतपुर थाने के एसआई ओपी राम ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए लगातार पुलिस क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी को लेकर नौबतपुर थाने के पास वाहन जांच अभियान के दौरान राजस्थान नंबर ट्रक की जांच की गई, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. गिनती में कुल 498 कार्टन विदेशी शराब और लगभग 4400 लीटर शराब है. फिलहाल, पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.

नोट- यदि आपके शहर या इलाके में अवैध शराब की तस्करी या शराब पार्टी संबंधित किसी प्रकार की कोई भी सूचना मिलती है, तो आप इस टोल फ्री नंबर- 15545 पर सूचना दें सकते है. सूचना मिलते ही विभाग के माध्यम से समस्त कार्रवाई की जाएगी.

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को नौबतपुर और बिक्रम में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो ट्रक विदेशी शराब (Liquor) बरामद की हैं. बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले जब्त की गई 927 कार्टन अंग्रेजी शराब, ट्रक में भूसे के बीच रख कर ला रहे थे तस्कर

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban) कानून कई सालों से लागू है, वहीं दूसरी और बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद शराब की बिक्री और मांग काफी बढ़ गई है. खासकर पंचायत में वोटरों को लुभाने के लिए शराब का कारोबार काफी बढ़ जाता है. जिसको लेकर शराब माफिया बिहार में शराब की सप्लाई तेज कर देते हैं. लेकिन, इन सभी पर प्रशासन भी कार्रवाई करने में जुटी रहती है.

देखें रिपोर्ट

राजधानी पटना से सटे नौबतपुर और बिक्रम पुलिस को विदेशी शराब को लेकर बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान नौबतपुर में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर बिक्रम पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बिक्रम थाना क्षेत्र के एनएच-139 के पास से झारखंड निर्मित विदेशी शराब को जब्त किया है. साथ ही ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- बड़ी कार्रवाई: ट्रक और कार से 50 लाख की शराब जब्त, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी

दरअसल, पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चाक-चौबंद हो जाता है. खासकर शराब को लेकर पुलिस लगातार क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाने में जुटी हुई है. दो ट्रक शराब बरामद होने के बाद शराब माफियाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी अनुसार नौबतपुर पुलिस लगातार पंचायत चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में नौबतपुर थाने के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक की जांच की जो राजस्थान नंबर का ट्रक था, जिसमें खली लदी हुई थी और उसके अंदर हरियाणा निर्मित विदेशी शराब थी. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आई. साथ ही चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक की पहचान दिल्ली निवासी अतीक अहमद और उप चालक की पहचान दिल्ली निवासी विशंभर के रूप में हुई है. फिलहाल, दोनों गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- UP की नंबर प्लेट, पश्चिम बंगाल से सप्लाई, बिहार में हजारों लीटर शराब जब्त

बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जांच के क्रम में ही बिक्रम थानाक्षेत्र एनएच-139 के पास एक ट्रक की जांच की गई, जिसमें ऊपर से सीमेंट का एसबेस्टस लोड किया हुआ था और उसके अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी हुई थी फिलहाल शराब की गिनती की जा रही है और मौके से ट्रक चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ में पता चला कि ट्रक झारखंड से शराब लादकर मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव को लेकर सप्लाई करने जा रहा था.

वहीं, इस संबंध में नौबतपुर थाने के एसआई ओपी राम ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए लगातार पुलिस क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी को लेकर नौबतपुर थाने के पास वाहन जांच अभियान के दौरान राजस्थान नंबर ट्रक की जांच की गई, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. गिनती में कुल 498 कार्टन विदेशी शराब और लगभग 4400 लीटर शराब है. फिलहाल, पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.

नोट- यदि आपके शहर या इलाके में अवैध शराब की तस्करी या शराब पार्टी संबंधित किसी प्रकार की कोई भी सूचना मिलती है, तो आप इस टोल फ्री नंबर- 15545 पर सूचना दें सकते है. सूचना मिलते ही विभाग के माध्यम से समस्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.