ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: पटना में शराब तस्करों ने हद कर दी.. अब कचरे में रखकर बेच रहे हैं पाउच

पटना में शराब तस्कर लगातार नए-नए तरीके से शराब बेच रहे हैं, लेकिन अब तो हद ही हो गई. राम कृष्णा नगर में शराब तस्कर कचरे में शराब रखकर बेच रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..

कचरे में रखकर बेची जा रही है शराब
कचरे में रखकर बेची जा रही है शराब
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 5:47 PM IST

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. एक तरफ जहां राज्य सरकार शराबबंदी कानून (Prohibition Law in Bihar) को सफल बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है, वहीं शराब व्यवसायी अवैध शराब की बिक्री को लेकर नए-नए हथकंडे अजमां रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना का है. इसका एक वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कचरे में शराब रखकर बिक्री (Liquor Sale Hide in Garbage) की जा रही है.

यह भी पढ़ें- शराब माफिया को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, बदमाशों ने साथियों को भी छुड़ाया

देसी शराब की हो रही बिक्रीः दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पटना के राम कृष्णा नगर का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कचरे में शराब छुपाकर रखा हुआ है. जो भी शराब लेने पहुंच रहा है, उसे जल्दी में देसी शराब दे रहा है. शराब लेकर कस्टमर चलता बन रहा है. ग्राहक अपनी जेबों में देसी शराब भरते नजर आ रहे हैं. पटना पुलिस का कहना है कि संबंधित वीडियो की जांच की जा रही है. जो भी लोग दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लाख कोशिशों के बावजूद बंद नहीं हो रही बिक्रीः दरअसल लोगों ने बताया कि राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत एक शराब व्यवसायी द्वारा कचरे में बोरी के अंदर छिपाकर देसी शराब रखी गई है. जब कस्टमर वहां जाता है, तो उसे कचरे के अंदर से शराब निकालकर दे दिया जाता है. इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब राजधानी पटना में लाख कोशिशों के बावजूद अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है, तो बिहार के अन्य जिले की बात करना मुनासिब नहीं होगा.

सरकार अपना रही है कई तरीके: बिहार में शराबबंदी कानून पूर्ण रूप से लागू नहीं हो पा रही है. अब तक बिहार के विभिन्न जिलों में सैकड़ों लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. लाखों लोग जेल जा चुके हैं. राज्य सरकार ने शराबबंदी कानून के तहत हजारों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. ड्रोन कैमरे, खोजी कुत्ते, हेलीकॉप्टर के अलावे कई तरीके अपनाकर शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लेकिन तस्कर भी बाज नहीं आ रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. एक तरफ जहां राज्य सरकार शराबबंदी कानून (Prohibition Law in Bihar) को सफल बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है, वहीं शराब व्यवसायी अवैध शराब की बिक्री को लेकर नए-नए हथकंडे अजमां रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना का है. इसका एक वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कचरे में शराब रखकर बिक्री (Liquor Sale Hide in Garbage) की जा रही है.

यह भी पढ़ें- शराब माफिया को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, बदमाशों ने साथियों को भी छुड़ाया

देसी शराब की हो रही बिक्रीः दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पटना के राम कृष्णा नगर का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कचरे में शराब छुपाकर रखा हुआ है. जो भी शराब लेने पहुंच रहा है, उसे जल्दी में देसी शराब दे रहा है. शराब लेकर कस्टमर चलता बन रहा है. ग्राहक अपनी जेबों में देसी शराब भरते नजर आ रहे हैं. पटना पुलिस का कहना है कि संबंधित वीडियो की जांच की जा रही है. जो भी लोग दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लाख कोशिशों के बावजूद बंद नहीं हो रही बिक्रीः दरअसल लोगों ने बताया कि राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत एक शराब व्यवसायी द्वारा कचरे में बोरी के अंदर छिपाकर देसी शराब रखी गई है. जब कस्टमर वहां जाता है, तो उसे कचरे के अंदर से शराब निकालकर दे दिया जाता है. इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब राजधानी पटना में लाख कोशिशों के बावजूद अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है, तो बिहार के अन्य जिले की बात करना मुनासिब नहीं होगा.

सरकार अपना रही है कई तरीके: बिहार में शराबबंदी कानून पूर्ण रूप से लागू नहीं हो पा रही है. अब तक बिहार के विभिन्न जिलों में सैकड़ों लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. लाखों लोग जेल जा चुके हैं. राज्य सरकार ने शराबबंदी कानून के तहत हजारों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. ड्रोन कैमरे, खोजी कुत्ते, हेलीकॉप्टर के अलावे कई तरीके अपनाकर शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लेकिन तस्कर भी बाज नहीं आ रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.