पटनाः कंकड़बाग थाना (kankarbagh police station) क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके में एक बीएसएनएल कर्मी (BSNL Employee) के घर से शराब बरामद हुई. जिसे पुलिस ने जेल भेजा दिया. साथ ही इस मामले में संलिप्त किराएदार की खोज भी की जा रही है.
इन्हें भी पढ़ें- मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: आरोपी थानाध्यक्ष और ASI डीएमसीएच में भर्ती, पुलिस एसोसिएशन ने की निष्पक्ष जांच की मांग
दरअसल कंकड़बाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उनके क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके में एक बीएसएनएल कर्मी संतोष कुमार के घर शराब की खेप रखी गई है. पुलिस ने जब छापेमारी की तो मौके से 155 पीस 180 ml के विदेशी शराब की कई खेप बरामद हुई है.
पुलिस गिरफ्त में आए बीएसएनएल कर्मी संतोष की माने तो मनोज कुमार नाम के एक युवक ने उसके मकान में किराए पर रूम ले रखा है. यह अवैध शराब की खेप मनोज कुमार के कमरे से ही बरामद हुई है. मनोज उनके मकान में कियाए का कमरा लेकर डिश का काम किया करता है. किराएदार किराये के मकान से चोरी छिपे शराब की तस्करी करता है, इसकी जानकारी उसे भी नहीं थी.
ये भी पढ़ें- बोले बीजेपी नेता- क्या किसानों की जमीन हड़पने वाली कांग्रेस मनाएगी विजयोत्सव, जनता सब जानती है
वहीं इस मामले में मकान मालिक संतोष को शराब बरामदगी के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. हालांकि इस पूरे मामले में गौर करने वाली बात यह है कि मनोज कुमार जिसके रूम से अवैध शराब की खेप बरामद हुई है वह अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संतोष द्वारा बताए गए कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.