पटना: राजधानी पटना में लाइन होटल से विदेशी ब्रांड की शराब जब्त (Liquor Ban In Bihar) हुई है. जिले के बिहटा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लाइन होटल में छापेमारी की. वहां से कई ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. लाइन होटल के पीछे जमीन में गाड़कर कई ब्रांड की रखी शराब बरामद की गयी है. जिसके बाद पुलिस ने एक कर्मी को वहां से गिरफ्तार किया है. वहीं शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया.
ये भी देखें:- सुपौल में शराब तस्करी के लिए ऑटो की छत को बनाया तहखाना, ऐसे खुला राज
शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: दरअसल बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मेडिकल कॉलेज के सामने लाइन होटल में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब का कारोबार चलता है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने होटल के कर्मी से पहले पूछताछ किया तब संतोषजनक जबाव नहीं मिलने के बाद पुलिस ने होटल की तलाशी ली. तलाशी करने के दौरान ही पुलिस को होटल के पीछे खाली जमीन के नीचे से अंग्रेजी शराब के कार्टन मिले. पुलिस ने मौके से एक मारुति कार को बरामद किया और होटल के एक कर्मी को गिरफ्तार कर थाने लेकर गई जहां पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- पटना में शराब पीने से 2 युवकों की संदिग्ध मौत, एक ही हालत गंभीर
बिहार में शराबबंदी: बता दें कि बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून (Bihar Prohibition and Excise Act 2016) लागू है. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया था. इसका एक उद्देश्य घरेलू हिंसा को रोकना था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया. एक अप्रैल 2016 बिहार निषेध एवं आबकारी अधिनियम के तहत बिहार में शराबबंदी लागू कर दी गई. तब से सरकार के दावे के बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका प्रमाण शराब की बरामदगी और इस धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी है.
'बिहटा-कनपा रोड के आईआईटी पटना के समीप मेडिकल कॉलेज के पास शिवम लाइन होटल में अवैध शराब सप्लाई की जाती है. तलाशी करने के दौरान ही पुलिस को होटल के पीछे खाली जमीन के नीचे से अंग्रेजी शराब के कार्टन मिला'- रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष बिहटा