पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शराब तस्कर नए-नए जुगाड़ लगाकर शराब की खेप शहर में उतारते हैं. इसी कड़ी में आज पटना जंक्शन पर 12370 कुंभ एक्सप्रेस 106 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद (liquor seized at Patna Junction) की गयी है. शराब तस्कर कुंभ एक्सप्रेस के इंजन से सटी सामान्य बोगी के शौचालय में लावारिस बैग और बोरा में शराब रखकर ला रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः पटना पुलिस की कवायदः थानों में जब्त कर रखी गयी स्प्रिट के स्टॉक का होगा वेरिफिकेशन
ट्रेनों में चेकिंग की जा रहीः जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन लगी तो जीआरपी की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. शौचालय में रखे बैग और बोरा की तलाशी ली तो उसमें से शराब बरामद की गयी. पटना जंक्शन जीआरपी पोस्ट के प्रभारी रंजीत कुमार का कहना है कि ट्रेनों में जांच के लिए टीम गठित की गई है. सभी ट्रेनों में चेकिंग की जा रही है. जिसका नतीजा है कि पटना जंक्शन पर आए दिन शराब बरामद की जाती है. कई लोगों की गिरफ्तारी भी की जाती है. कई लोग बोगी में रेल यात्रियों के बीच में लावारिस हालत में शराब छोड़कर भाग जाते हैं.
शराब माफिया सक्रियः जीआरपी पोस्टर प्रभारी रंजीत कुमार का कहना है कि शराब धंधेबाज और शराबी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि बिहार राज्य में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है लेकिन शराब माफिया ट्रेनों के जरिए शहर में शराब लाने की कोशिश करते हैं . कई बार शराब माफिया शहर में शराब लाने में सफल नहीं होते हैं तो कई बार पुलिस प्रशासन की तत्परता के कारण पकड़े जाते हैं.
"ट्रेनों में जांच के लिए टीम गठित की गई है. सभी ट्रेनों में चेकिंग की जा रही है. जिसका नतीजा है कि पटना जंक्शन पर आए दिन शराब बरामद की जाती है. कई लोगों की गिरफ्तारी भी की जाती है. कई लोग बोगी में रेल यात्रियों के बीच में लावारिस हालत में शराब छोड़कर भाग जाते हैं"- रंजीत कुमार, जीआरपी पोस्ट प्रभारी, पटना जंक्शन