पटना: जिले के कौरी गांव के मुशहरी में पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर कारवाई करने पहुंची. पुलिस को देखते ही शराब कारोबारियों और ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष धनजंय कुमार गम्भीर रुप से घायल हो गए. पत्थर लगने से आधा दर्जन भी पुलिस मामूली रूप से घायल हो गई.
शराब कारोबारियों पर छापेमारी के लिए गई पुलिस पर अपराधियों ने बोला धावा, कई पुलिसकर्मी घायल - पटना समाचार
जिले के कौरी गांव के मुशहरी में शराब कारोबारियों और ग्रामीणों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर कई सिपाहियों को घायल कर दिया है. पुलिस पर हमला करने के विरोध में 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
घायल पुलिस
पटना: जिले के कौरी गांव के मुशहरी में पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर कारवाई करने पहुंची. पुलिस को देखते ही शराब कारोबारियों और ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष धनजंय कुमार गम्भीर रुप से घायल हो गए. पत्थर लगने से आधा दर्जन भी पुलिस मामूली रूप से घायल हो गई.
Intro:शराब कारोबारियो ने पुलिस पर हमला कर किया घायल ।
थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस हमला में हुये घायल ।
थानाध्यक्ष ने 40 लोगो पर नामजद केस दर्ज कराया ।
Body:पटना के सटे पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत खिड़ी मोर थाना क्षेत्र के कौरी गांव के मुशहरी में पुलिस ने मंगलवार के देर रात शराब की गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित करवाई करते हुए पुलिस बल के साथ पहुँची ,पुलिस की गाड़ी को देखते ही शराब कारोबारियो ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर कई पुलिस को घायल कर दिया और पुलिस पर पत्थर बरसाने लगे ,मुसहरी की महिला पृरुष बच्चा सभी ने पुलिस पर हमला कर थानाध्यक्ष धनजंय कुमार सिपाही सुभाष चन्द्र तिवारी चौकीदार अरुण कुमार को गम्भीर घायल कर दिया ,शराब कारोबारियो ने पुलिस के वाहन को भी छतिग्रस्त कर दिया है ,वही पत्थर लगने से आधा दर्जन पुलिस मामूली रूप से घायल हुए है ,रात के अंधेरा में पुलिस किसी तरह अपनी जान बचा कर भाग कर थाना पहुचे वही सभी घायल को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया ,ग्रामीण सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की शराब कारोबारी इतना उग्र थे कि पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायर करते हुए वहां से भाग निकले ,।
बतादे की खिड़ी मोर थाना क्षेत्र नक्शल प्रभावित है सभी जगह रात्री को पुलिस को जान जोखिम भरा होता है ,इसी का लाभ लेते हुए शराब कारोबारियो का धंधा पुलिस से बेख़ौफ जारी रहता है ।
खिड़ी मोर थानाध्यक्ष धनजंय कुमार ने थाने में पुलिस पर हमला कर घायल करने के खिलाफ 40 लोगो पर नामजद प्रथमिकी दर्ज कराया है ,पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छपमारी कर रही है ।
Conclusion:पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडे ने बताया की खिड़ी मोर पुलिस पर शराब कारोबारियो ने हमला किया है जिसमे थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल घायल हुए है ,जिनका इलाज कराया गया है वही 40 लोगो पर केस दर्ज किया गया है ,उन्हों ने बताया की सभी आरोपी को जल्द से जल्द सलाखो के अंदर कर दिया जायेगा ,उन्होंने बताया की पालीगंज इलाके में अपराधियों और शराब कारोबारियो के लिए कोई जगह नही है ,उन्हों ने चेताया कि जो भी कानून के खिलाफ कार्य करेंगे उन बक्सा नही जायगा ।
बाइट
1घायल थानाध्यक्ष(धनजंय कुमार)
2पालीगंज DSP(मनोज कुमार पांडेय)
थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस हमला में हुये घायल ।
थानाध्यक्ष ने 40 लोगो पर नामजद केस दर्ज कराया ।
Body:पटना के सटे पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत खिड़ी मोर थाना क्षेत्र के कौरी गांव के मुशहरी में पुलिस ने मंगलवार के देर रात शराब की गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित करवाई करते हुए पुलिस बल के साथ पहुँची ,पुलिस की गाड़ी को देखते ही शराब कारोबारियो ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर कई पुलिस को घायल कर दिया और पुलिस पर पत्थर बरसाने लगे ,मुसहरी की महिला पृरुष बच्चा सभी ने पुलिस पर हमला कर थानाध्यक्ष धनजंय कुमार सिपाही सुभाष चन्द्र तिवारी चौकीदार अरुण कुमार को गम्भीर घायल कर दिया ,शराब कारोबारियो ने पुलिस के वाहन को भी छतिग्रस्त कर दिया है ,वही पत्थर लगने से आधा दर्जन पुलिस मामूली रूप से घायल हुए है ,रात के अंधेरा में पुलिस किसी तरह अपनी जान बचा कर भाग कर थाना पहुचे वही सभी घायल को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया ,ग्रामीण सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की शराब कारोबारी इतना उग्र थे कि पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायर करते हुए वहां से भाग निकले ,।
बतादे की खिड़ी मोर थाना क्षेत्र नक्शल प्रभावित है सभी जगह रात्री को पुलिस को जान जोखिम भरा होता है ,इसी का लाभ लेते हुए शराब कारोबारियो का धंधा पुलिस से बेख़ौफ जारी रहता है ।
खिड़ी मोर थानाध्यक्ष धनजंय कुमार ने थाने में पुलिस पर हमला कर घायल करने के खिलाफ 40 लोगो पर नामजद प्रथमिकी दर्ज कराया है ,पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छपमारी कर रही है ।
Conclusion:पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडे ने बताया की खिड़ी मोर पुलिस पर शराब कारोबारियो ने हमला किया है जिसमे थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल घायल हुए है ,जिनका इलाज कराया गया है वही 40 लोगो पर केस दर्ज किया गया है ,उन्हों ने बताया की सभी आरोपी को जल्द से जल्द सलाखो के अंदर कर दिया जायेगा ,उन्होंने बताया की पालीगंज इलाके में अपराधियों और शराब कारोबारियो के लिए कोई जगह नही है ,उन्हों ने चेताया कि जो भी कानून के खिलाफ कार्य करेंगे उन बक्सा नही जायगा ।
बाइट
1घायल थानाध्यक्ष(धनजंय कुमार)
2पालीगंज DSP(मनोज कुमार पांडेय)