पटना: जिले के कौरी गांव के मुशहरी में पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर कारवाई करने पहुंची. पुलिस को देखते ही शराब कारोबारियों और ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष धनजंय कुमार गम्भीर रुप से घायल हो गए. पत्थर लगने से आधा दर्जन भी पुलिस मामूली रूप से घायल हो गई.
पुलिस पर शराब कारोबारियों का हमला नक्सल प्रभावित है थाना क्षेत्र पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडे ने बताया की खिड़ी मोर पुलिस पर शराब कारोबारियों ने हमला किया है. दरअसल खिड़ी मोर थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. जिसका लाभ उठाते हुए शराब कारोबारी धड़ल्ले से अपना काम कर रहे हैं.
40 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज खिड़ी मोर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने थाने में पुलिस पर हमला करने के विरोध में 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. DSP ने कहा जो भी कानून के खिलाफ कार्य करेंगे उन्हें बक्सा नहीं जाएगा. सभी घायल पुलिसकर्मियों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया है.