पटना: बिहार में शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling in Patna) लगातार जारी है. इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है. इसके बाद सक्रिय हुई पटना पुलिस छापेमारी करके शराब तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने तीन विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी करके अंग्रेजी शराब की तीन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया है. जहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. इसके साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- होली में नशेड़ियों को जो मिला वो गटक लिया.. बिहार में जहरीली शराब से अब तक 19 की मौत!
पटना के आलमगंज, गौरीचक और पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बनाने वाले केमिकल के साथ बोतलों पर लगाई जाने वाले बारकोड और शराब की बोतल को सील करने वाली मशीन को भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद की है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है.
इस पूरे मामले में पुलिस ने चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, जबकि शराब माफिया रवि रंजन झा पुलिस के आने की भनक मिलते ही फरार हो गया. बताया जा रहा है कि रवि रंजन झा ही शराब माफियाओं को अंग्रेजी शराब बनाने के लिए स्प्रिट मुहैया करवाता था. वह होमियोपैथिक मेडिसिन के कारोबार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- बांका में 9 लोगों की संदिग्ध मौत, होली में सभी ने पी थी शराब
वहीं, सिटी एसपी पूर्वी ने प्रमोद कुमार बताया कि कई जगहों पर छापेमारी करके शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामग्रियां बरामद की गयी हैं. जिसमें रैपर, बोतल और ढक्कन आदि हैं. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी 5 मिनट के अंदर बिना मानक जांच के अंग्रेजी शराब बना देते हैं. 50 रुपये में तैयार की गई शराब की बोतल बाजारों में 500 में बेची जाती थी. इस ग्रुप में शामिल अन्य शराब कारोबारियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP