ETV Bharat / state

विधायक दल की बैठक में बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष- 'सदन में सामंजस्य के साथ पारित करवाने हैं नए विधेयक'

बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Seassion) सोमवार से शुरू हो गया है. इसे लेकर सोमवार को बीजेपी (BJP) विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग के कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 10:49 PM IST

पटना: राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को बीजेपी (BJP) विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान मानसून सत्र (Monsoon Session) में सदन को लेकर चर्चा की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे. बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग के कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन क्या-क्या हुआ, पूरी खबर इस रिपोर्ट में...

बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि पिछले सत्र में जिस तरह की गतिविधि सदन के अंदर हुआ था, निश्चित तौर पर उसको लेकर भी हम लोगों ने चर्चा की. इस बार सदन में नए प्रस्ताव आने हैं, जिसे पास करवाना है. बिहार में एनडीए की सरकार है, कुछ न कुछ नया होते ही रहता है, हम चाहते हैं कि इस बार सदन में सामंजस्य के साथ इन नए प्रस्तावों को पारित किया जाए. इस पर भी हमने अपने विधायकों और मंत्रियों से चर्चा की है.

देखें रिपोर्ट

''एनडीए कभी नहीं चाहता है कि सदन में तनाव की स्थिति पैदा हो. इसको लेकर भी हम लोगों ने अपने विधायकों और मंत्रियों से चर्चा की है. बिहार का विकास करना है और उसको लेकर काम करना जरूरी है. इन सब मुद्दों पर भी हम लोगों ने चर्चा की है कि क्या-क्या काम हुआ है और उसे जनता के सामने लाना है.''- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ये भी पढ़ें- विपक्ष ने काला मास्क लगाकर 23 मार्च की घटना का जताया विरोध, कहा- अधिकारियों पर भी हो कार्रवाई

बता दें कि बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन से हुआ. मानसून सत्र के दौरान पेश होने वाले 7 विधेयकों के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

पटना: राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को बीजेपी (BJP) विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान मानसून सत्र (Monsoon Session) में सदन को लेकर चर्चा की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे. बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग के कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन क्या-क्या हुआ, पूरी खबर इस रिपोर्ट में...

बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि पिछले सत्र में जिस तरह की गतिविधि सदन के अंदर हुआ था, निश्चित तौर पर उसको लेकर भी हम लोगों ने चर्चा की. इस बार सदन में नए प्रस्ताव आने हैं, जिसे पास करवाना है. बिहार में एनडीए की सरकार है, कुछ न कुछ नया होते ही रहता है, हम चाहते हैं कि इस बार सदन में सामंजस्य के साथ इन नए प्रस्तावों को पारित किया जाए. इस पर भी हमने अपने विधायकों और मंत्रियों से चर्चा की है.

देखें रिपोर्ट

''एनडीए कभी नहीं चाहता है कि सदन में तनाव की स्थिति पैदा हो. इसको लेकर भी हम लोगों ने अपने विधायकों और मंत्रियों से चर्चा की है. बिहार का विकास करना है और उसको लेकर काम करना जरूरी है. इन सब मुद्दों पर भी हम लोगों ने चर्चा की है कि क्या-क्या काम हुआ है और उसे जनता के सामने लाना है.''- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ये भी पढ़ें- विपक्ष ने काला मास्क लगाकर 23 मार्च की घटना का जताया विरोध, कहा- अधिकारियों पर भी हो कार्रवाई

बता दें कि बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन से हुआ. मानसून सत्र के दौरान पेश होने वाले 7 विधेयकों के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.