ETV Bharat / state

पटना: बढ़ते अपराधों के खिलाफ लेफ्ट का 'हल्ला बोल', 3 जुलाई को माले का राज्यव्यापी प्रदर्शन - SAMASTIPUR NEWS

बिहार में बढ़ रही हिंसा को लेकर भाकपा-माले ने सरकार पर तंज कसा है. पार्टी ने इसके लिए बीजेपी और संघ को जिम्मेदार ठहराया है. पढ़ें पूरी खबर...

राज्य में बढ़ रही हिंसा के खिलाफ भाकपा माले करेगी प्रदर्शन
राज्य में बढ़ रही हिंसा के खिलाफ भाकपा माले करेगी प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 8:17 AM IST

पटना: बिहार में बढ़ रही हिंसा पर भाकपा माले, (CPI-ML) इंसाफ मंच और ऐपवा की ओर से 3 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा. भाकपा माले ने राज्य सरकार ( Bihar Government ) पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) के लोगों के कारण समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग हुआ है और इस तरीके की घटनाएं बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- लो जी कर लो बात! RJD प्रवक्ता ने तो स्वदेशी वैक्सीन पर ही उठा दिया सवाल

'हमारी जांच कमेटी टीम ने समस्तीपुर के चकनिजाम में हुई घटना और दरभंगा में हुए बम ब्लास्ट का जायजा लिया. वहां लोगों से जानकारी हासिल करने पर पता चला कि समस्तीपुर में जो घटना हुई है, वह भाजपा-संघ गिरोह के उकसावे पर हुआ है और वह सरासर मॉब लिंचिंग है. सब कुछ थाना के सामने होता रहा लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.' : मनोज मंजिल, विधायक, भाकपा माले

देखें वीडियो

'21 जून को श्रवण यादव की हत्या के उपरांत लोगों ने रोड जाम कर आरोपी हसनैन की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन बगल के गांव के भाजपा और संघ के लोगों के उस दावे पर आंदोलनकारी भीड़ में तब्दील हो गई और हसनैन समेत उनके भाई और शिक्षिका पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. लेकिन पुलिस-प्रशासन अब तक मौन है. इस घटना में 2 लोगों की हत्या की जा चुकी है और 3 लोग बुरी तरह जख्मी हैं.' : मनोज मंजिल, विधायक, भाकपा माले

ये भी पढ़ें- BJP के 'हनुमान' को बचाने न आए राम, चाचा को मिली गद्दी तो न रखेंगे मान

दरभंगा ब्लास्ट पर सियासत
वहीं, दरभंगा बम ब्लास्ट घटना पर भाकपा माले के विधायक ने कहा कि इस प्रकार की घटना को आतंकवाद से जोड़ना पूरी तरह से गलत है और कही ना कही इसमें भी बीजेपी की कोई साजिश है. भारतीय जनता पार्टी के लोग, लोगों के बीच सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहते हैं.

सिकटा विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि स्थानीय थाना के सामने इस तरीके की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में शामिल सभी लोगों के ऊपर एफआईआर (FIR) दर्ज हो और थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए. इसके साथ ही जिले के डीएम और एसपी पर भी कार्रवाई की जाए.

उन्होंने ये भी कहा कि इन सभी घटनाओं के खिलाफ आगामी 3 जुलाई को भाकपा माले, इंसाफ मंच व ऐपवा की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा. पूरे राज्य में इन सभी मामलों को लेकर और राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त और बढ़ती हिंसा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा.

पटना: बिहार में बढ़ रही हिंसा पर भाकपा माले, (CPI-ML) इंसाफ मंच और ऐपवा की ओर से 3 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा. भाकपा माले ने राज्य सरकार ( Bihar Government ) पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) के लोगों के कारण समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग हुआ है और इस तरीके की घटनाएं बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- लो जी कर लो बात! RJD प्रवक्ता ने तो स्वदेशी वैक्सीन पर ही उठा दिया सवाल

'हमारी जांच कमेटी टीम ने समस्तीपुर के चकनिजाम में हुई घटना और दरभंगा में हुए बम ब्लास्ट का जायजा लिया. वहां लोगों से जानकारी हासिल करने पर पता चला कि समस्तीपुर में जो घटना हुई है, वह भाजपा-संघ गिरोह के उकसावे पर हुआ है और वह सरासर मॉब लिंचिंग है. सब कुछ थाना के सामने होता रहा लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.' : मनोज मंजिल, विधायक, भाकपा माले

देखें वीडियो

'21 जून को श्रवण यादव की हत्या के उपरांत लोगों ने रोड जाम कर आरोपी हसनैन की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन बगल के गांव के भाजपा और संघ के लोगों के उस दावे पर आंदोलनकारी भीड़ में तब्दील हो गई और हसनैन समेत उनके भाई और शिक्षिका पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. लेकिन पुलिस-प्रशासन अब तक मौन है. इस घटना में 2 लोगों की हत्या की जा चुकी है और 3 लोग बुरी तरह जख्मी हैं.' : मनोज मंजिल, विधायक, भाकपा माले

ये भी पढ़ें- BJP के 'हनुमान' को बचाने न आए राम, चाचा को मिली गद्दी तो न रखेंगे मान

दरभंगा ब्लास्ट पर सियासत
वहीं, दरभंगा बम ब्लास्ट घटना पर भाकपा माले के विधायक ने कहा कि इस प्रकार की घटना को आतंकवाद से जोड़ना पूरी तरह से गलत है और कही ना कही इसमें भी बीजेपी की कोई साजिश है. भारतीय जनता पार्टी के लोग, लोगों के बीच सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहते हैं.

सिकटा विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि स्थानीय थाना के सामने इस तरीके की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में शामिल सभी लोगों के ऊपर एफआईआर (FIR) दर्ज हो और थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए. इसके साथ ही जिले के डीएम और एसपी पर भी कार्रवाई की जाए.

उन्होंने ये भी कहा कि इन सभी घटनाओं के खिलाफ आगामी 3 जुलाई को भाकपा माले, इंसाफ मंच व ऐपवा की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा. पूरे राज्य में इन सभी मामलों को लेकर और राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त और बढ़ती हिंसा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.