ETV Bharat / state

जीवेश मिश्रा के समर्थन में उतरे नेता, बोले- 'मंत्री के साथ ऐसा दुर्व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण' - ईटीवी न्यूज

विधानसभा में गाड़ी रोके जाने (Car Stopped case in Assembly) को लेकर मंत्री जीवेश मिश्रा का विपक्षी दलों ने भी समर्थन किया. राजद विधायक छोटेलाल राय ने कहा कि बिहार में नौकरशाही पूरी तरह बेलगाम है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

न
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 4:07 PM IST

पटनाः विधानसभा में गाड़ी रोके जाने पर श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा आग बबूला हो गए (Minister Jivesh Mishra Got Angry) और पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया. उन्होंने सदन के अंदर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. जिसके बाद अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी जीवेश मिश्रा के समर्थन (Leaders support To Jivesh Mishra) में उतर आए. सभी नेताओं इस मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मंत्री के साथ ऐसा दुर्व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा में गाड़ी रोकने पर भड़के मंत्री जीवेश मिश्रा, कहा- 'DM-SP बड़ा या मंत्री, तय करे सरकार'

सदन के अंदर भी जीवेश मिश्रा का गुस्सा शांत नहीं हुआ और अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई. जीवेश मिश्रा ने कहा कि मुझे अपमानित किया गया है. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

जीवेश मिश्रा के समर्थन में उतरे नेता

इस मामले पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जीवेश मिश्र सम्मानित नेता हैं और वो कैबिनेट में मंत्री भी हैं. उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है. विधानसभा अध्यक्ष पूरे मामले को देख रहे हैं जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?

वहीं, राजद विधायक छोटेलाल राय ने कहा कि बिहार में नौकरशाही पूरी तरह बेलगाम है. मंत्रियों को भी अपमानित किया जाता है. नीतीश कुमार को पूरे मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

बता दें कि गाड़ी रोके जाने पर मामले को लेकर श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. दरअसल जीवेश मिश्रा की गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने रोककर डीएम और एसपी की गाड़ी को आगे बढ़ा दिया था. बस क्या था जीवेश मिश्रा आग बबूला हो गए और पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः विधानसभा में गाड़ी रोके जाने पर श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा आग बबूला हो गए (Minister Jivesh Mishra Got Angry) और पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया. उन्होंने सदन के अंदर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. जिसके बाद अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी जीवेश मिश्रा के समर्थन (Leaders support To Jivesh Mishra) में उतर आए. सभी नेताओं इस मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मंत्री के साथ ऐसा दुर्व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा में गाड़ी रोकने पर भड़के मंत्री जीवेश मिश्रा, कहा- 'DM-SP बड़ा या मंत्री, तय करे सरकार'

सदन के अंदर भी जीवेश मिश्रा का गुस्सा शांत नहीं हुआ और अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई. जीवेश मिश्रा ने कहा कि मुझे अपमानित किया गया है. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

जीवेश मिश्रा के समर्थन में उतरे नेता

इस मामले पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जीवेश मिश्र सम्मानित नेता हैं और वो कैबिनेट में मंत्री भी हैं. उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है. विधानसभा अध्यक्ष पूरे मामले को देख रहे हैं जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?

वहीं, राजद विधायक छोटेलाल राय ने कहा कि बिहार में नौकरशाही पूरी तरह बेलगाम है. मंत्रियों को भी अपमानित किया जाता है. नीतीश कुमार को पूरे मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

बता दें कि गाड़ी रोके जाने पर मामले को लेकर श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. दरअसल जीवेश मिश्रा की गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने रोककर डीएम और एसपी की गाड़ी को आगे बढ़ा दिया था. बस क्या था जीवेश मिश्रा आग बबूला हो गए और पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.