पटना: सोमवार को विधानसभा में वित्त मंत्री के तौर पर पहली बार तारकिशोर प्रसाद ने जब अपना बजट सुनाया तो सतारूढ़ खेमे में खुशी की लहर दिखाई दी. जदयू के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद ने इस बजट को सुखद बताया और इससे प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छा बताया. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता विनोद शर्मा ने भी इसे सभी वर्गों के हित के लिए काफी राहत देने वाला बताया.
ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
बजट में सभी वर्गों का रखा ध्यान
जदयू प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद ने बताया कि इस बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर दिया गया है. वहीं, नौजवानों के नौकरी के लिए सरकार ने 20 लाख से ज्यादा जॉब सृजित करने की भी योजना बनाई है. बजट में कृषि और महिलाओं की विकास के लिए भी प्रावधान है. इस बजट में सभी चीजों पर ध्यान दिया गया है. इससे प्रदेश में चहुओर विकास होना है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद की सराहना करते हुए बधाई भी दी.
बजट से विकास को मिलेगी रफ्तार
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता विनोद शर्मा ने भी बजट को काफी बेहतरीन माना है और कहा कि बजट में प्रदेश में तीन मेडिकल कॉलेज, पांच फॉर्मेसी संस्थान खोले जाने है. उन्होंने इंजीनियरिग कॉलेज, जिसका घर नहीं है उसके घर बनवाना, राजगीर में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खोलने के निर्णय का स्वागत किया है.