पटना: विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से लगी हुई हैं. महागठबंधन ने चुनाव में जीत का दावा किया है. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि 21 अक्टूबर से पहले महागठबंधन में सब कुछ ठीक हो जाएगा.
बिहार की 5 विधानसभा सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन जहां बिखरा दिख रहा था, वहीं अब आरजेडी की ओर से दावा किया जा रहा है कि किसी तरह की कोई अनबन नहीं है. महागठबंधन के एकजुट होने का दावा किया जा रहा है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए सभी बड़े नेता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि महागठबंधन की सभी सीटों पर जीत होगी.
'महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत'
वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत है. लोहिया की पुण्यतिथि पर महागठबंधन के सारे नेता एक मंच पर आकर इसका परिचय दिया था. महागठबंधन के सभी नेताओं ने सरकार को घेरने की भी रणनीति बनाई है. 10 नवंबर से एनडीए सरकार को घेरने के लिए महागठबंधन के नेता एकजुट रहेंगे.
कोऑर्डिनेशन कमिटी नहीं बनने के कारण हुई थी चूक
विजय यादव ने कहा कि कोऑर्डिनेशन कमिटी नहीं बनने के कारण महागठबंधन की कुछ पार्टियों ने अपना उम्मीदवार उतार दिया था. यहां थोड़ी सी चूक हो गई है. लेकिन जो होना था वह हो गया. आगे ऐसा कुछ ना हो, इसे लेकर गठबंधन के हर बड़े नेता आपस में बैठकर विचार-विमर्श कर चुके हैं. महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है.
21 अक्टूबर को उपचुनाव
बता दें बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. जिसमें महागठबंधन के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी ने अपना उम्मीदवार उतारा था, जिसे लेकर महागठबंधन में खटपट की बात कही जा रही थी. लेकिन अब महागठबंधन एक होने का दावा कर रहा है. 21 अक्टूबर को इन सभी सीटों पर चुनाव होने हैं, जबकि 24 अक्टूबर को परिणाम घोषित किये जाएंगे.