ETV Bharat / state

'मणिपुर के बाद बिहार में भी JDU के कई MLA होंगे BJP में शामिल', विजय सिन्हा का बड़ा दावा

मणिपुर प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अभी जेडीयू के कई और विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. सीएम नीतीश की नीति और नियत से पार्टी के लोगों में नाराजगी है.

Vijay Sinha claims many JDU MLAs will join BJP
Vijay Sinha claims many JDU MLAs will join BJP
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 5:42 PM IST

पटना: मणिपुर में जदयू के पांच विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस मामले को लेकर बिहार में सियासत जारी है. जदयू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि धन बल का प्रयोग किया गया है. इसपर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha claims many JDU MLAs will join BJP) ने कहा कि जिनको धन बल की जानकारी है वही इस तरह के बयान दे सकते हैं. एआईएमआईए के लोगों को जब सम्मलित कराया गया था तो क्या उसमें धन बल का प्रयोग नहीं हुआ था?

पढ़ें- 'मणिपुर के हमारे विधायकों ने कहा था बिहार आ रहे हैं, उससे पहले ही पकड़कर ये काम कराया'

विजय सिन्हा का सीएम नीतीश पर हमला: विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha On CM Nitish) ने कहा कि आज पूरी जदयू आरजेडी के साथ सम्मलित हो गई. जरा उनसे पूछिए इसमें कौन सा बल लगा. पूरी जदयू 43 सीट वाले 79 सीट के साथ कैसे प्रवेश कर गई. मणिपुर को कहां देख रहे हैं अब बिहार को देखें जहां इनके पलटू राम की छवि से कुर्सी कुमार की नीति और नियती पर उनके विधायक ही सशंकित हैं.

"जदयू के विधायक अब खुदको गौरवान्वित महसूस नहीं कर रहे हैं. विधायकों को लग रहा है कि हमारा अस्तित्व ही खत्म करने में लगे हैं. इनके दल से बहुत सारे लोग भागेंगे. जो अपनी विश्वसनियता नहीं बचा सके उसमें रहने की मानसिकता बनना मुश्किल है."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ललन सिंह को लिया आड़े हाथों: उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर भी पलटवार किया और साफ-साफ कहा कि अब ललन सिंह को शिष्टाचार नजर आ रहा है जिसके साथ हुआ सरकार चला रहे हैं उससे बड़ा भ्रष्टाचारी का उदाहरण कहीं भी नहीं हो सकता है. बावजूद इसके आज राष्ट्रीय जनता दल के नेता में उन्हें शिष्टाचार नजर आ रहा है. किस तरह की बात जदयू के लोग कर रहे हैं वह जनता भी देख रही है. राज्य की जनता समय आने पर ऐसे पलटू राम को जरूर जवाब देगी.

मणिपुर में जेडीयू के पांच विधायक बीजेपी में शामिल: बता दें कि जेडीयू ने इस साल मार्च में मणिपुर विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी में शामिल होने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक ए एम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार शामिल हैं. अभी तक इन विधायकों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन जेडीयू के लिए ये ना सिर्फ एक झटका है बल्कि पूर्वोतर में कमजोर होती पकड़ का एक संकेत है. असल में कुछ समय पहले ही अरुणाचल प्रदेश में भी जेडीयू का एक मात्र विधायक बीजेपी में शामिल हो गया था. ऐसे में उस राज्य से जेडीयू का प्रतिनिधित्व ही समाप्त हो गया.

मणिपुर में टूट के बाद बौखलायी JDU: बिहार जेडीयू के प्रवक्ताओं ने बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Leader Neeraj kumar) ने कहा कि फर्जी नैतिकता के कुलाधिपति बनने का बीजेपी दावा करती है, लेकिन इसके मूल्य चरित्र में कैसा बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि अब अटल आडवाणी वाली बीजेपी नहीं है, अब वैचारिक रूप से समाज में वैमनस्य फैलाने और सहयोगियों के साथ विश्वासघात करने का बदलाव बीजेपी में आया है. बिहार ने तो इसको लेकर नजीर पेश कर दी है.


पटना: मणिपुर में जदयू के पांच विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस मामले को लेकर बिहार में सियासत जारी है. जदयू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि धन बल का प्रयोग किया गया है. इसपर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha claims many JDU MLAs will join BJP) ने कहा कि जिनको धन बल की जानकारी है वही इस तरह के बयान दे सकते हैं. एआईएमआईए के लोगों को जब सम्मलित कराया गया था तो क्या उसमें धन बल का प्रयोग नहीं हुआ था?

पढ़ें- 'मणिपुर के हमारे विधायकों ने कहा था बिहार आ रहे हैं, उससे पहले ही पकड़कर ये काम कराया'

विजय सिन्हा का सीएम नीतीश पर हमला: विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha On CM Nitish) ने कहा कि आज पूरी जदयू आरजेडी के साथ सम्मलित हो गई. जरा उनसे पूछिए इसमें कौन सा बल लगा. पूरी जदयू 43 सीट वाले 79 सीट के साथ कैसे प्रवेश कर गई. मणिपुर को कहां देख रहे हैं अब बिहार को देखें जहां इनके पलटू राम की छवि से कुर्सी कुमार की नीति और नियती पर उनके विधायक ही सशंकित हैं.

"जदयू के विधायक अब खुदको गौरवान्वित महसूस नहीं कर रहे हैं. विधायकों को लग रहा है कि हमारा अस्तित्व ही खत्म करने में लगे हैं. इनके दल से बहुत सारे लोग भागेंगे. जो अपनी विश्वसनियता नहीं बचा सके उसमें रहने की मानसिकता बनना मुश्किल है."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ललन सिंह को लिया आड़े हाथों: उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर भी पलटवार किया और साफ-साफ कहा कि अब ललन सिंह को शिष्टाचार नजर आ रहा है जिसके साथ हुआ सरकार चला रहे हैं उससे बड़ा भ्रष्टाचारी का उदाहरण कहीं भी नहीं हो सकता है. बावजूद इसके आज राष्ट्रीय जनता दल के नेता में उन्हें शिष्टाचार नजर आ रहा है. किस तरह की बात जदयू के लोग कर रहे हैं वह जनता भी देख रही है. राज्य की जनता समय आने पर ऐसे पलटू राम को जरूर जवाब देगी.

मणिपुर में जेडीयू के पांच विधायक बीजेपी में शामिल: बता दें कि जेडीयू ने इस साल मार्च में मणिपुर विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी में शामिल होने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक ए एम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार शामिल हैं. अभी तक इन विधायकों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन जेडीयू के लिए ये ना सिर्फ एक झटका है बल्कि पूर्वोतर में कमजोर होती पकड़ का एक संकेत है. असल में कुछ समय पहले ही अरुणाचल प्रदेश में भी जेडीयू का एक मात्र विधायक बीजेपी में शामिल हो गया था. ऐसे में उस राज्य से जेडीयू का प्रतिनिधित्व ही समाप्त हो गया.

मणिपुर में टूट के बाद बौखलायी JDU: बिहार जेडीयू के प्रवक्ताओं ने बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Leader Neeraj kumar) ने कहा कि फर्जी नैतिकता के कुलाधिपति बनने का बीजेपी दावा करती है, लेकिन इसके मूल्य चरित्र में कैसा बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि अब अटल आडवाणी वाली बीजेपी नहीं है, अब वैचारिक रूप से समाज में वैमनस्य फैलाने और सहयोगियों के साथ विश्वासघात करने का बदलाव बीजेपी में आया है. बिहार ने तो इसको लेकर नजीर पेश कर दी है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.