पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने अपने भाई और हसनपुर से आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमने दोनों पक्षों से इस बारे में बातचीत की है. हम सही समय पर सही निर्णय लेंगे. अभी आप सब लोग हम पर भरोसा रखिए. समय आने पर फैसला जरूर लेंगे.
ये भी पढ़ें: तेजप्रताप के खिलाफ एक्शन नहीं लेंगे जगदानंद, कहा- 'चाहकर भी कार्रवाई नहीं कर सकता, क्योंकि...'
"कार्यकर्ता से मारपीट का जहां तक सवाल है तो हमने तेजप्रताप जी और उस लड़के को बुलाकार बात की थी. पार्टी के लोग और आप सब लोग मेरे कार्यशैली को जानते हैं और वो जानते हैं कि सही समय पर सही निर्णय तेजस्वी करेगा. अभी चाहेंगे कि सब लोग भरोसा करें. जहां तक तेजप्रताप जी और पत्रकारों को नोटिस का सवाल है तो यह व्यक्तिगत मामला है. नोटिस से घबराने की क्या जरूरत है, जो गलत करेगा वो ना डरेगा"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
सरकार पर तेजस्वी का तंज: मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने की मांग पर तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि जो लोग ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, वह वास्तव में राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज से नहीं लगभग 70-80 सालों से मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा रहा है लेकिन उस बात को आज की तारीख में राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, जोकि गलत है. उधर, पूर्णिया में उद्योग केंद्र के शुभारंभ होने पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उद्योग को लेकर अगर पहले ही बिहार सरकार ने काम किया होता तो आज बिहार में यह हालत नहीं रहती. बिहार के लोग इतने बेरोजगार नहीं रहते. साथ ही उन्होंने भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिर जाने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार है, जहां चूहा बांध को काट देता है और शुरू होने से पहले ही पुल टूट जाते हैं. निश्चित तौर पर चारों तरफ भ्रष्टाचार है. हर तरफ लूट मची हुई है.
तेजप्रताप यादव पर मारपीट का आरोप: आपको बता दें कि युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है. रामराज ने कहा कि तेजप्रताप ने उनके साथ इफ्तार पार्टी वाले दिन कमरे में बंदकर मारपीट की और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है. इससे वे बहुत आहत हैं. मारपीट की वजह से वह सदमे में थे. इस सदमे से निकलने के बाद अब वो आरजेडी कार्यालय अपना इस्तीफा देने पहुंचे हैं. रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाया गया है कि तेजप्रताप ने उन्हें क्रिमिनल से मरवाने की धमकी दी है और कभी भी उनकी हत्या करवाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: तेजप्रताप पर RJD नेता को पीटने का आरोप: पीड़ित ने कहा- 'मुझे जान का खतरा, 18 मिनट में दी 500 गाली'
तेजप्रताप ने दी ये सफाई: इस मामले के प्रकाश में आने के बाद तेजप्रताप यादव ने इस पूरे मामले को निराधार बताया है. तेजप्रताप की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि रामराज यादव बहकावे में आकर उन पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इफ्तार पार्टी वाले दिन वह काफी अपनेपन के साथ रामराज से मिले. तेज प्रताप यादव की ओर से एक तस्वीर भी जारी की गई है, जिसमें रामराज यादव साथ में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं. तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा है कि राजद युवा के पटना उपाध्यक्ष मेरे अनुज राम राज बहुत कर्मठ कार्यकर्ता हैं. प्रदेश अध्यक्ष चाचा जगदानंद सिंह विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह, हरियाणवी सलाहकार संजय यादव के बहकावे में मेरे अनुज राजद राम राज को बहकाया गया है. मेरे खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया है. मैं हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को इज्जत देता रहता हूं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP