पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर से 'ए टू जेड' की बात की है. उन्होंने कहा कि अगर हम सब वर्गों की समता, समानता, संपन्नता और बेहतरी की बात करते हैं तो क्या यह गलत है? नहीं ना? दरअसल, मंगलवार को राजधानी पटना में परशुराम जयंती के मौके पर भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजिन किया गया था. जहां मुख्य वक्ता के रूप में उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं. गरीबी हर जाति-धर्म में है, लिहाजा हम सब को मिलजुल गरीबी खत्म करने के लिए काम करना होगा.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने 'भूमिहार-ब्राह्मण समाज' से मांगी माफी, कहा- भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा
गरीबी हर जाति-धर्म में: तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस बात का जिक्र किया है कि हमें समता, समानता, संपन्नता और बेहतरी के लिए काम करना होगा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "अगर हम सब वर्गों की समता, समानता, संपन्नता और बेहतरी की बात करते हैं तो क्या यह गलत है? नहीं ना? क्या गरीबों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष करना गलत है? गरीबी हर जाति धर्म में है. क्या गरीबी हटाना जातिवाद है? क्या गरीबी-बेरोजगारी हटाना देशभक्ति और राष्ट्रवाद नहीं है."
तेजस्वी यादव ने भूमिहार समाज से समर्थन मांगा: आपको बता दें कि बापू सभागार में आयोजित भव्य परशुराम जयंती समारोह में हिस्सा लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं. बिहार विधान परिषद चुनाव में आरजेडी ने 5 टिकट भूमिहार समाज को दिया था. जिनमें से 3 सीटों पर भूमिहार समाज के लोग जीत कर आए हैं. इससे पता चलता है कि अगर आप हाथ बढ़ाईएगा, तो आपको भी सब लोगों का साथ मिलेगा. रिश्ते अचानक से नहीं बिगड़ते और ना ही अचानक से सुधरते हैं. हम कोई वोट बैंक की राजनीति या वोट लेने नहीं आए हैं, बल्कि हम यहां आपलोगों का विश्वास जीतने आए हैं. कोई ऐसी जाति नहीं है जहां बेरोजगारी नहीं है लेकिन भूमिहार समाज पढ़ा-लिखा है, बुद्धिजीवी है और जागरूक है यदि आप लोग ठान लीजिएगा तब बेरोजगारी और महंगाई दोनों खत्म हो जाएगी.
-
अगर हम सब वर्गों की समता,समानता,संपन्नता और बेहतरी की बात करते है तो क्या यह गलत है? नहीं ना?क्या गरीबों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष करना गलत है? गरीबी हर जाति धर्म में है।क्या गरीबी हटाना जातिवाद है? क्या गरीबी-बेरोजगारी हटाना देशभक्ति और राष्ट्रवाद नहीं है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अगर हम सब वर्गों की समता,समानता,संपन्नता और बेहतरी की बात करते है तो क्या यह गलत है? नहीं ना?क्या गरीबों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष करना गलत है? गरीबी हर जाति धर्म में है।क्या गरीबी हटाना जातिवाद है? क्या गरीबी-बेरोजगारी हटाना देशभक्ति और राष्ट्रवाद नहीं है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 3, 2022अगर हम सब वर्गों की समता,समानता,संपन्नता और बेहतरी की बात करते है तो क्या यह गलत है? नहीं ना?क्या गरीबों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष करना गलत है? गरीबी हर जाति धर्म में है।क्या गरीबी हटाना जातिवाद है? क्या गरीबी-बेरोजगारी हटाना देशभक्ति और राष्ट्रवाद नहीं है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 3, 2022
पहले की गलतियों को सुधारेंगे: अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक तरफ तो सरकार की बखिया उधेड़ी, वहीं दूसरी तरफ इशारों-इशारों में आरजेडी की सरकार के दौरान हुई गलतियों को भी माना और उसमें सुधार की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे सब साथ देंगे तो मैं भी अपना कदम पीछे नहीं हटाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि आप वोट दे या ना दे लेकिन जो अधिकार आपको मिलना चाहिए, वह जरूर मिलेगा. आप हमें मौका दें तो मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.
बिहार में सरकार नहीं सर्कस: आरजेडी नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार से अब सब लोग तंग आ चुके हैं. बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. एक करोड़ 56 लाख वोट विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिला था. पहले 22 फीसदी वोट मिला करता था लेकिन इस बार 44 फीसदी वोट मिला है. एनडीए को एक करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट मिला. बेइमानी का अंतर 12 हजार था. विधानसभा चुनाव चुनाव में बिहार की हर जाति, धर्म और वर्ग के लोगों ने महागठबंधन को वोट दिया.
सम्मान देंगे तो साथ देंगे: इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आशुतोष कुमार ने कहा धार्मिक और सांस्कृतिक मंच पर राजनीति नहीं होती है लेकिन यह बिहार है तो राजनीति होती है. बोचहां विधानसभा उपचुनाव का जिक्र करते हुए आशुतोष ने कहा कि दरअसल वह ट्रेलर था, जबकि पूरी फिल्म अभी बाकी है. उन्होंने तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे समाज को आरजेडी ने सम्मान दिया है. अगर भागीदारी देंगे तो हमारा समाज भी उनका साथ देगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP