रांचीः चारा घोटाला में सजायाफ्ता रिम्स में इलाजरत आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्मदिन मनाने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची पहुंचे. जहां मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं और उनसे प्रेरणा मिलती है. आज उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है. लालू प्रसाद यादव हमेशा गरीबों के बीच रहे हैं, ऐसे में जन्मदिन मनाना बहुत ही सौभाग्य की बात है.
नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव
बिहार में ऑनलाइन रैली के सवाल पर मीडिया से मुखातिब होते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 85 दिन से गायब हैं, लोग भूख से मर रहे हैं लेकिन उन्हें राजनीति करने के लिए ही जनता की याद आ रही है.
ये भी पढ़ेंः पत्नी राबड़ी ने लालू को ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई, कहा- प्रभु की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे
'गरीबों की सुध लेने वाला कोई नहीं'
तेजस्वी ने ये भी कहा कि गरीब मजदूर आज भी पैदल चल रहे हैं, भूख से मर रहे हैं, लेकिन उनकी चिंता बिहार के मुख्यमंत्री को नहीं है. जिन गरीबों ने उन्हें वोट देकर जिताया है और मुख्यमंत्री बनाया है. लेकिन बहुत ही शर्म की बात है, लॉकडाउन के दौरान गरीबों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.