पटना: राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद (RJD) अपना 26वां स्थापना दिवस ( Foundation Day) मना रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस अवसर पर वंचितों के हितों की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है. साथ ही राजद के 26वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उन्होंने अपनी भावनाओं को जताया है.
ये भी पढ़ें: RJD का 26वां स्थापना दिवसः लालू के अस्वस्थ होने के चलते सादगी से मनाया जा रहा स्थापना दिवस
तेजस्वी ने लिखा है कि आप सबों को राष्ट्रीय जनता दल के 26 वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हम इस स्थापना दिवस पर संकल्प लेते हैं कि वंचितों, उपेक्षितों, गरीबों, किसानों, कर्मचारियों और युवाओं के हितों के लिए लड़ाई निरंतर जारी रखेंगे एवं विकसित, खुशहाल व शांतिप्रिय समाज का निर्माण करेंगे. अपने ट्वीट में उन्होंने अपनी पार्टी से जुड़े एक शॉर्ट वीडियो को भी शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी- 'लालू यादव के विचारों से प्रभावित होकर AIMIM के 4 विधायक हुए शामिल'
उल्लेखनीय है कि स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी समेत पूरे प्रदेश में राजद की तरफ से महासदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी में प्रखंड स्तर (Block level) पर अभियान चलाया जा रहा है.