पटनाः कोरोना संकट के समय ऐहतियात बरतते हुए पटना हाइकोर्ट में सामान्य कामकाज शुरू करने के लिए वकीलों ने रजिस्ट्रार जनरल को ज्ञापन सौंपा है.
मांगों पर विचार का आश्वासन
वकीलों का कहना है कि हाइकोर्ट समेत सभी अदालतों में लॉकडाउन के कारण कामकाज ठप हो गया है. ई-फाइलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीमित संख्या में मामलों की सुनवाई और निबटारा हो रहा है. कोर्ट में कामकाज ठप होने से वकील, क्लर्क और अन्य संबंधित लोगों को आर्थिक कठिनाई झेलनी पड़ रही है.
वरीय अधिवक्ता वसंत चौधरी के साथ कई अन्य अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार जनरल से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रार जनरल ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
गर्मी की छुट्टी टली
बता दें कि ईद-उल-फितर के अवसर पर पटना हाइकोर्ट में 25 मई से 26 मई तक अवकाश रहेगा. वहीं, हाइकोर्ट में गर्मी की छुट्टी को फिलहाल टाल दिया गया है. पहले यहां 24 मई से 21 जून तक गर्मी की छुट्टी घोषित की गई थी.