पटना: पूरे देश की निगाहें जहां संसद में पेश हुए महिला आरक्षण बिल पर टिकी थी. उसी समय आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने अलग ही अंदाज में नजर आए. बुधवार की रात पटना स्थित राबड़ी आवास में लौंडा डांस का आयोजन किया. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव समेत आरजेडी के तमाम नेता वहां मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- पुराने अंदाज में लालू यादवः इंडिया गठबंधन के सवाल पर कहा- दूल्हा में कौन तकलीफ होगा उसमें से चुन लिया जाएगा
राबड़ी आवास में हुआ लौंडा नाच : राजद सुप्रीमों लालू प्रासद यादव अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद राजद सुप्रीमो इन दिनों पटना में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पटना में रहते हुए वो फिर से एक बार अपने पुराने अंदाज में नजर आए. लालू कभी वैन से पटना की सड़कों की सैर पर निकल जाते हैं तो कभी मंदिरों के दर्शन करने निकल जाते हैं. वहीं कभी मरीन ड्राइव पर कुल्फी का आनंद लेते दिख जाते हैं.
पूराने अंदाज में दिखे लालू : बुधवार की रात राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद बिहार की प्रसिद्ध लोकनृत्य लौंडा नाच का आनंद लेते देखे गए. लालू के साथ उनके बड़े बेटे तेजप्रताप भी इस महफिल में शामिल थे. साथ ही राजद के तमाम विधायकों और मंत्रियों ने भी इस नाच का लुफ्त उठाया. राजद सुप्रीमो अपने शौक के लिए ही जाने जाते रहे हैं.
तेजप्रताप समेत कई RJD नेता रहे मौजूद : आरजेडी सुप्रीमो जब बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब उनके आवास पर अक्सर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था. लालू की होली भी पूरे देश मे विख्यात थी. बुधवार को लंबे अरसे के बाद लालू अपने पुराने रंग में नजर आए. लालू यादव अब स्वस्थ हैं और अपने पुराने अंदाज में है. देर रात उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सहित कई मंत्री मौजूद रहे.