पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को कला संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से होली की गीत की संग्रह 'रंग दे' एलबम का विमोचन किया गया. इस एल्बम को बिहार के ही कलाकार ऐश्वर्य निगम और दीपाली सहाय ने गाया है. साथ हीं दोनों ने मिलकर अभिनय भी किया है. इस अवसर पर कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार और कृषि मंत्री प्रेम कुमार जी मौजूद रहे. मुख्य रूप से यह एल्बम होली के गीतों का संग्रह है, जिसमें म्यूजिक बिहारी कलाकारों ने ही दिया है और होली के गीत बिहारी कलाकरों के जरिए हिंदी में गाए गए हैं.
'होली के गीत बहुत अच्छे बने हैं'
कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर यह एल्बम बहुत ही अच्छा है. हम चाहेंगे कि बिहारी कलाकार ऐसी ही सभी भाषाओं में अपना गीत गाए और पूरे देश में अपना परचम लहराए. उन्होंने कहा कि कलाकार सभी लोगों में होता है. सिर्फ निखारने की जरूरत होती है. इस एल्बम में ऐश्वर्य निगम और दीपाली सहाय ने अपनी कला को निखारा है. इस माहौल में होली के गीत बहुत अच्छे बने हैं और हिंदी में गाए गए हैं. यह बहुत अच्छा है.
हिंदी में बने होली के गीत की प्रशंसा की
बीजेपी कला संस्कृति प्रकोष्ठ के सभी सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे. साथ ही सभी ने एक सुर में हिंदी में बने इस होली के गीत की प्रशंसा की. वहीं, उन्होंने कहा कि इस गीत में अश्लीलता नहीं है. दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे. मौके पर ऐश्वर्य निगम और दीपाली सहाय भी मौजूद रही. जिन्होंने इस एल्बम को सुर से सजाया है.