पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेल, खिलाड़ी और खेल संस्थाओं से जुड़ा हुआ एक डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत की गई. इस प्लेटफार्म को स्पोटोफाइ नाम दिया गया है. इस पर खिलाड़ी 30 से भी अधिक खेल के प्रोफाइल डाल सकते हैं. यह खेल और खिलाड़ियों के लिए देश का पहला ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म है.
नये प्रतिभा को जोड़ने के लिए है ये प्लेटफार्म
दरअसल, प्रदेश में सोमवार को खेल में लोगों और खिलाड़ियों की रुची बढ़ाने के लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म की लॉन्चिंग की गई. इस मौके पर स्पोटोफाइ के बिहार प्रभारी राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे इसमें खेल कैरियर से जुड़ा अपना डाटा ऑनलाइन डाल सकते हैं. खिलाड़ी अपनी उपलब्धि इस प्लेटफार्म पर डालेंगे तो लोगों को भी उनके बारे में जानकारी मिलेगी. अगर कोई खिलाड़ी 11 सेकंड में 100 मीटर का दौर पूरा करता है और उससे जुड़ा प्रोफाइल इस पर डालता है. तो दूसरे खिलाड़ी भी इसको देखकर इस रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेंगे और इसके लिए मेहनत करेंगे.
खेल से जुड़े 30 से अधिक प्रोफाइल डालें
वहीं, स्पोटोफाइ की डायरेक्टर निक्की रोडरिज ने बताया कि इस प्लेटफार्म के जरिए खिलाड़ी खेल प्रतिभा को ऑनलाइन प्रदर्शित करेंगे. ताकि प्रायोजक उनका चुनाव आसानी से कर सकें. बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को इस प्लेटफार्म के जरिए स्पॉन्सर भी अच्छे मिलेंगे. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के अभिभावक अपने बच्चों की खेल प्रतिभा का ऑनलाइन निरीक्षण भी इस प्लेटफार्म के जरिए करा सकते हैं. इसके अलावा प्रायोजक और खेल प्रेमी खेल का विकास करने के उद्देश्य से इस प्लेटफार्म पर खिलाड़ी के प्रोफाइल को देख सकते हैं. इस प्लेटफार्म पर 30 से ज्यादा प्रकार की खेलों के प्रति खिलाड़ी अपनी उपलब्धि शेयर कर सकते हैं.