पटना: कभी बिहार में आरजेडी चीफ लालू यादव की होली काफी मशहूर हुआ करती थी लेकिन वक्त के साथ उन्होंने होली से दूरी बना ली. पिछले कुछ सालों से उनके बड़े बेटे और तेजप्रताप यादव भी अपने अंदात में होली मनाते हैं. इस दिन वह खास तैयारियां करते हैं. महागठबंधन की सरकार बनने और पिता लालू की तबीयत ठीक होने के बाद यह होली उनके लिए भी बेहद खास है. यही वजह है कि उनकी ओर से लठमार होली (Tej Pratap Yadav Lathmar Holi) का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Holi 2023: होली मिलन में चिराग को आई पिता की याद, रविशंकर प्रसाद बोले..'आपको बिहार में बहुत कुछ बदलना है'
8 मार्च को तेजप्रताप यादव की लठमार होली: तेजप्रताप यादव की लठमार होली 8 मार्च को पटना स्थित 3 स्टैंड रोड खेली जाएगी. उन्होंने सभी लोगों से इस दिन साथ में होली खेलने की अपील की है. उन्होंने बताया कि 5 मार्च से लेकर 8 मार्च तक प्रत्येक शाम भव्य रासलीला का आयोजन होगा और 8 मार्च को लठमार होली होगी.
-
आप सभी सादर आमंत्रित हैं।#TejPratapYadav pic.twitter.com/HxOeKSrhLE
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आप सभी सादर आमंत्रित हैं।#TejPratapYadav pic.twitter.com/HxOeKSrhLE
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 3, 2023आप सभी सादर आमंत्रित हैं।#TejPratapYadav pic.twitter.com/HxOeKSrhLE
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 3, 2023
लालू-राबड़ी और तेजस्वी की भी तस्वीर: तेजप्रताप ने आमंत्रण पत्र पर लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ-साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की भी तस्वीर लगाई है. हालांकि तेजस्वी इसमें शामिल होंगे या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. जहां तक लालू का सवाल है तो वह फिलहाल दिल्ली में हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के कारण यह माना जा रहा है कि अभी वह रंगों से दूर ही रहेंगे. तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में ये भी बताया है कि लठमार होली केमिकल कलर की जगह ऑर्गेनिक रंग से खेली जाएगी.
2019 में तेजप्रताप ने मथुरा में मनाई थी होली: जब से तेजप्रताप यादव राजनीति में सक्रिय हुए हैं, वह पिता की तरह ही हर बार अलग अंदाज में होली मनाते हैं. हालांकि कोरोना महामारी और कोविड गाइडलाइन की वजह से तीन सालों से होली पर भव्य आयोजन नहीं हो पा रहा था. आखिरी बार साल 2019 में उन्होंने यूपी के मथुरा में होली का त्योहार मनाया था. तेजप्रताप अक्सर मथुरा और वृंदावन जाते रहते हैं.