पटना: बिहार की पांच विधानसभा सीट और लोकसभा सीट पर उपचुनाव अगले महीने 21 तारीख को होगा. विधानसभा उपचुनाव के लिए एक सप्ताह से नामांकन प्रक्रिया चल रही है. आज पर्चा दाखिल करने का आखिरी दिन है. प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने न आ जाएं, इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट और उसके आसपास कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.
बता दें कि किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर एवं बेलहर तथा एक लोकसभा संसदीय सीट समस्तीपुर के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव होगा. 24 अक्टूबर को चुनाव का परिणाम जारी होगा. बता दें कि बिहार में उपचुनाव वाली सीटें विधायकों के सांसद बनने और एक सांसद (समस्तीपुर सीट) की मृत्यु के कारण खाली हुई हैं.
5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव
समस्तीपुर संसदीय सीट लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के कारण खाली हुई है. जबकि किशनगंज से कांग्रेस के विधायक मो. जावेद, जदयू की तरफ से बांका की बेलहर सीट से गिरधारी यादव, नाथ नगर से अजय मंडल, दरौंदा से कविता सिंह और सिमरी बख्तियारपुर से दिनेशचंद्र यादव विधायक चुने गए थे, जो अब सांसद बन गए हैं. पहले इनमें चार विधानसभा सीटें जदयू और एक कांग्रेस के खाते में थीं. इन सीटों पर अब उपचुनाव होंगे.