ETV Bharat / state

आज शाम 6 बजे थम जाएगा मोकामा और गोपालगंज में चुनावी शोर, 3 नवंबर को वोटिंग - लजेपीआर चीफ चिराग पासवान

बिहार उपचुनाव 2022 (Bihar By Elections) के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. शाम 6:00 बजे से चुनाव प्रचार प्रसार की अवधि समाप्त हो रही है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

बिहार में उपचुनाव के प्रचार का अंतिम दिन
बिहार में उपचुनाव के प्रचार का अंतिम दिन
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 7:45 AM IST

पटना: बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव (Mokama and Gopalganj By Elections) के लिए आज प्रचार का शोर थम जाएगा. शाम 6:00 तक ही नेता चुनाव प्रचार कर सकेंगे. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 6 नवंबर का मतगणना होगी. वहीं, आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) और एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान (LJPR Chief Chirag Paswan) अपने-अपने गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए रैली करेंगे.

ये भी पढ़ें: बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए नीतीश ने मांगे वोट, जारी किया वीडियो संदेश

मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव: बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में होने वाला उपचुनाव बीजेपी और महागठबंधन दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं, जबकि ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. वहीं गोपालगंज से महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी के रूप में मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. उधर, बसपा ने बड़ा दांव खेलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मामी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे.

आखिरी दिन तेजस्वी यादव दोनों जगह करेंगे रैलीः आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सुबह में मोकामा जाएंगे. वहां मकेर और घोसवरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे गोपालगंज के लिए रवाना होंगे. वहां उचकागांव स्थित मेला मैदान में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करेंगे. आखिरी दिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोनों जगहों पर आरजेडी प्रत्याशियों के लिए रैली करेंगे. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं.

सीएम नीतीश ने जारी किया प्रचार वाला वीडियो संदेश: सीएम नीतीश ने 1 मिनट 47 सेकेंड के वीडियो में एक ओर जहां आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी को जिताने की अपील करते दिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वो किए गए विकास के कामों को भी गिना रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोकामा की जनता से उनका घनिष्ठ रिश्ता रहा है. वहां से 5 बार जनता ने उन्हें लोकसभा भेजा था. टाल क्षेत्र में 1600 करोड़ के विकास योजना पर काम कर रहे हैं. योजना के पूरा होते ही मोकामा का कायाकल्प हो जाएगा.

बीजेपी के लिए चिराग मांगेंगे वोट: उधर, चिराग पासवान भी गोपालगंज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहां वह बीजेपी कैंडिडेट कुसुम देवी के लिए वोट मांगेंगे. इससे पहले उन्होंने सोमवार को मोकामा में सोनम देवी के लिए रोड शो किया था. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी मौजूद थे. रोड शो के बाद मोकामा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाह रही है. आगामी उपचुनाव में कमल खिलने जा रहा है. चिराग पासवान ने नीतीश-लालू गठबंधन पर भी हमला बोला और कहा कि नये गठबंधन में सब कुछ पुराना है. हमारी बीजेपी से कोई सौदेबाजी नहीं हुई है. शीर्ष नेतृत्व से बातचीत हुई है. दो दिन पहले अमित शाह जी से मुलाकात के दौरान ये तय हुआ कि गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में बीजेपी का समर्थन करें.

ये भी पढ़ें: मोकामा में 'मोदी के हनुमान' ने किया रोड शो- प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीर के रख दिया सीना

पटना: बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव (Mokama and Gopalganj By Elections) के लिए आज प्रचार का शोर थम जाएगा. शाम 6:00 तक ही नेता चुनाव प्रचार कर सकेंगे. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 6 नवंबर का मतगणना होगी. वहीं, आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) और एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान (LJPR Chief Chirag Paswan) अपने-अपने गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए रैली करेंगे.

ये भी पढ़ें: बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए नीतीश ने मांगे वोट, जारी किया वीडियो संदेश

मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव: बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में होने वाला उपचुनाव बीजेपी और महागठबंधन दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं, जबकि ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. वहीं गोपालगंज से महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी के रूप में मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. उधर, बसपा ने बड़ा दांव खेलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मामी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे.

आखिरी दिन तेजस्वी यादव दोनों जगह करेंगे रैलीः आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सुबह में मोकामा जाएंगे. वहां मकेर और घोसवरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे गोपालगंज के लिए रवाना होंगे. वहां उचकागांव स्थित मेला मैदान में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करेंगे. आखिरी दिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोनों जगहों पर आरजेडी प्रत्याशियों के लिए रैली करेंगे. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं.

सीएम नीतीश ने जारी किया प्रचार वाला वीडियो संदेश: सीएम नीतीश ने 1 मिनट 47 सेकेंड के वीडियो में एक ओर जहां आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी को जिताने की अपील करते दिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वो किए गए विकास के कामों को भी गिना रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोकामा की जनता से उनका घनिष्ठ रिश्ता रहा है. वहां से 5 बार जनता ने उन्हें लोकसभा भेजा था. टाल क्षेत्र में 1600 करोड़ के विकास योजना पर काम कर रहे हैं. योजना के पूरा होते ही मोकामा का कायाकल्प हो जाएगा.

बीजेपी के लिए चिराग मांगेंगे वोट: उधर, चिराग पासवान भी गोपालगंज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहां वह बीजेपी कैंडिडेट कुसुम देवी के लिए वोट मांगेंगे. इससे पहले उन्होंने सोमवार को मोकामा में सोनम देवी के लिए रोड शो किया था. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी मौजूद थे. रोड शो के बाद मोकामा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाह रही है. आगामी उपचुनाव में कमल खिलने जा रहा है. चिराग पासवान ने नीतीश-लालू गठबंधन पर भी हमला बोला और कहा कि नये गठबंधन में सब कुछ पुराना है. हमारी बीजेपी से कोई सौदेबाजी नहीं हुई है. शीर्ष नेतृत्व से बातचीत हुई है. दो दिन पहले अमित शाह जी से मुलाकात के दौरान ये तय हुआ कि गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में बीजेपी का समर्थन करें.

ये भी पढ़ें: मोकामा में 'मोदी के हनुमान' ने किया रोड शो- प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीर के रख दिया सीना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.