पटना: बिहार में एक बार फिर बड़े पैमाने पर दारोगा और जमीदार का तबादला किया गया है. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक चिकित्सीय अनुकंपा और अन्य प्रशासनिक सुगमता के आधार पर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Police Headquarter: ATS के 42 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
मेडिकल बैकग्राउंड के आधार पर ट्रांसफर
मेडिकल बैकग्राउंड को लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा आवेदन दिया गया था जिसके बाद उपलब्धता के आधार पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है.
106 दारोगा और जमादार का स्थानांतरण
दारोगा और जमादार के द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन पर रिक्तियों की उपलब्धता के आलोक में केंद्रीय स्थापना समिति की बैठक में 106 दारोगा और जमादार का ट्रांसफर किया गया है.
संबंधित पदाधिकारियों द्वारा समर्थित विकल्प के आधार पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है. अगर इस मामले में कोई भी अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित सूचना से पुलिस मुख्यालय को अविलंब अवगत कराया जाएगा.