ETV Bharat / state

'नहीं चलेगा कोई बहाना.. थाने का लैंडलाइन खराब मिला तो थानाध्यक्ष साहब नप जाएंगे' - एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवा

मोबाइल के जमाने में अब बिहार के सभी थानों में लैंडलाइन फोन को चालू रखना पुलिस मुख्यालय ने आवश्यक कर दिया है. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि, अगर किसी थाने का लैंडलाइन बिना किसी उचित कारण के बंद रहा तो संबंधित थानाध्यक्षों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

landline
landline
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 3:13 PM IST

पटना: बिहार के सभी थानों में लगे लैंडलाइन फोन को चालू रखने का निर्देश पुलिस मुख्यालय (Landline Phone Mandatory In All Police Stations Of Bihar ) ने दिया है. दरअसल लैंडलाइन फोन पर किसी भी तरह की समस्या आम व्यक्ति आसानी से दे सकते हैं और थानाध्यक्ष का लोकेशन समय-समय पर मिलता रहे इसके लिए यह निर्देश जारी किया गया है.

पढ़ें- बाकरगंज में लूट से नाराज स्वर्ण व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन, दुकान बंद कर प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

थाना अध्यक्ष थाना पर रहते हैं या नहीं इसकी सूचना प्राप्त हो सके, जिस वजह से सभी थानों में लैंडलाइन फोन हर हाल में चालू रखने की सख्त हिदायत पुलिस मुख्यालय ने पहले ही सभी को दे रखी है. फिर भी कई थानों में लैंडलाइन फोन काम नहीं कर रहे हैं. दूरवर्ती इलाकों में बीएसएनल का कनेक्शन नहीं पहुंच पाना या बार-बार खुदाई के दौरान तार कटना भी इसके पीछे का बड़ा कारण है.

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ( Jitendra Singh Gangwar On thana Landline phone) ने कहा है कि, सभी थानों में हर हाल में लैंडलाइन फोन चालू रखना है. अगर किसी थाने में यह काम नहीं हुआा, तो संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी. सभी जिलों के एसपी को भी कहा गया है कि, वे निरंतर लैंडलाइन पर फोन करके थानाध्यक्ष से केस की समीक्षा को लेकर बात करते रहें. ताकि अलर्ट मोड पर काम हो और लोगों की शिकायतें फोन पर आने पर तुरंत समुचित रिस्पांस ले सकें.

पढ़ें- Patna News : पटना के बाकरगंज में बड़ी लूट, झोले में भरकर सोना और चांदी ले गए अपराधी

दूरवर्ती इलाकों में जहां पर दिक्कत है वहां पर वायरलेस जोकि निजी कंपनी एयरटेल या जिओ प्रोवाइड करवाती है उसे लगवाया जाएगा. कहीं ना कहीं कह सकते हैं कि, सरकारी संस्था बीएसएनएल से लोगों की दिलचस्पी खत्म होती दिख रही है और अब पुलिस विभाग भी वैकल्पिक व्यवस्था की खोज में जुटी हुई है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक सभी जिलों को यह भी कहा गया है कि जिन थानों में बीएसएनएल की सुविधा नहीं है या इसमें बार-बार किसी तरह की समस्या आ रही है, तो इसके स्थान पर कोई भी निजी टेलीफोन ऑपरेटर से कनेक्शन लेकर तुरंत अलटर्नेट व्यवस्था की जाए.

पढ़ें- PHQ ने फिर जारी की पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना गाइडलाइन, सतर्क रहने की भी दी नसीहत

अब पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि, सभी थानों का बिल सेंट्रलाइज्ड तरीके से जमा किया जायेगा. एक रेंज में आने वाले सभी थानों का केंद्रीयकृत तरीके से टेलीफोन बिल एकत्र किया जायेगा. इसके बाद इन्हें मुख्यालय के स्तर से जमा कराया जायेगा. वहीं इसी क्रम में प्रयोग के तौर मुंगेर रेंज में आने वाले सभी 355 थानों का चार लाख 45 हजार 944 रुपये का बिल जमा कराया गया. अब सभी रेंज का इस तरह से प्रत्येक महीने मुख्यालय के स्तर से ही बिल जमा कराया जायेगा.

पढ़ें- बिहार की पहली महिला कमांडो टीम को कब मिलेगी जिम्मेदारी? बोले ADG- 'अन्य को कर रही हैं ट्रेंड'

उन्होंने कहा कि, जिलों को इसे हर हाल में समन्वय स्थापित कर लागू करने के लिए कहा गया है. साथ ही सभी थानों में किसी भी सूरत में लैंडलाइन फोन बंद नहीं रखने का सख्त निर्देश दिया है. अगर किसी थाने का फोन बिना किसी उचित कारण के बंद रहता है, तो संबंधित थानाध्यक्ष पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. सभी एसपी को थानों के लैंडलाइन पर फोन करके समुचित निगरानी करने के लिए भी कहा गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के सभी थानों में लगे लैंडलाइन फोन को चालू रखने का निर्देश पुलिस मुख्यालय (Landline Phone Mandatory In All Police Stations Of Bihar ) ने दिया है. दरअसल लैंडलाइन फोन पर किसी भी तरह की समस्या आम व्यक्ति आसानी से दे सकते हैं और थानाध्यक्ष का लोकेशन समय-समय पर मिलता रहे इसके लिए यह निर्देश जारी किया गया है.

पढ़ें- बाकरगंज में लूट से नाराज स्वर्ण व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन, दुकान बंद कर प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

थाना अध्यक्ष थाना पर रहते हैं या नहीं इसकी सूचना प्राप्त हो सके, जिस वजह से सभी थानों में लैंडलाइन फोन हर हाल में चालू रखने की सख्त हिदायत पुलिस मुख्यालय ने पहले ही सभी को दे रखी है. फिर भी कई थानों में लैंडलाइन फोन काम नहीं कर रहे हैं. दूरवर्ती इलाकों में बीएसएनल का कनेक्शन नहीं पहुंच पाना या बार-बार खुदाई के दौरान तार कटना भी इसके पीछे का बड़ा कारण है.

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ( Jitendra Singh Gangwar On thana Landline phone) ने कहा है कि, सभी थानों में हर हाल में लैंडलाइन फोन चालू रखना है. अगर किसी थाने में यह काम नहीं हुआा, तो संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी. सभी जिलों के एसपी को भी कहा गया है कि, वे निरंतर लैंडलाइन पर फोन करके थानाध्यक्ष से केस की समीक्षा को लेकर बात करते रहें. ताकि अलर्ट मोड पर काम हो और लोगों की शिकायतें फोन पर आने पर तुरंत समुचित रिस्पांस ले सकें.

पढ़ें- Patna News : पटना के बाकरगंज में बड़ी लूट, झोले में भरकर सोना और चांदी ले गए अपराधी

दूरवर्ती इलाकों में जहां पर दिक्कत है वहां पर वायरलेस जोकि निजी कंपनी एयरटेल या जिओ प्रोवाइड करवाती है उसे लगवाया जाएगा. कहीं ना कहीं कह सकते हैं कि, सरकारी संस्था बीएसएनएल से लोगों की दिलचस्पी खत्म होती दिख रही है और अब पुलिस विभाग भी वैकल्पिक व्यवस्था की खोज में जुटी हुई है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक सभी जिलों को यह भी कहा गया है कि जिन थानों में बीएसएनएल की सुविधा नहीं है या इसमें बार-बार किसी तरह की समस्या आ रही है, तो इसके स्थान पर कोई भी निजी टेलीफोन ऑपरेटर से कनेक्शन लेकर तुरंत अलटर्नेट व्यवस्था की जाए.

पढ़ें- PHQ ने फिर जारी की पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना गाइडलाइन, सतर्क रहने की भी दी नसीहत

अब पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि, सभी थानों का बिल सेंट्रलाइज्ड तरीके से जमा किया जायेगा. एक रेंज में आने वाले सभी थानों का केंद्रीयकृत तरीके से टेलीफोन बिल एकत्र किया जायेगा. इसके बाद इन्हें मुख्यालय के स्तर से जमा कराया जायेगा. वहीं इसी क्रम में प्रयोग के तौर मुंगेर रेंज में आने वाले सभी 355 थानों का चार लाख 45 हजार 944 रुपये का बिल जमा कराया गया. अब सभी रेंज का इस तरह से प्रत्येक महीने मुख्यालय के स्तर से ही बिल जमा कराया जायेगा.

पढ़ें- बिहार की पहली महिला कमांडो टीम को कब मिलेगी जिम्मेदारी? बोले ADG- 'अन्य को कर रही हैं ट्रेंड'

उन्होंने कहा कि, जिलों को इसे हर हाल में समन्वय स्थापित कर लागू करने के लिए कहा गया है. साथ ही सभी थानों में किसी भी सूरत में लैंडलाइन फोन बंद नहीं रखने का सख्त निर्देश दिया है. अगर किसी थाने का फोन बिना किसी उचित कारण के बंद रहता है, तो संबंधित थानाध्यक्ष पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. सभी एसपी को थानों के लैंडलाइन पर फोन करके समुचित निगरानी करने के लिए भी कहा गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.