पटनाः बिहार में बड़े सियासी हलचल के बीच लालू यादव सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं, तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं. आज ही बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक भी है. ऐसा माना जा रहा है कि कोई बड़ी सियासी फेरबदल बिहार में होने वाली है.
लालू-नीतीश की मुलाकात समाप्त: बंद कमरे में लगभग चालीस मिनट लालू, नीतीश और तेजस्वी के बीच बातचीत हुई है. उसके बाद तेजस्वी और लालू अपने आवास लौट गए हैं. आपको बता दें कि जिस तरह का कयास लगाया जा रहा है, उसके अनुसार बिहार में बड़ी उलट फेर होने की संभावना है. लालू यादव और उनके छोटे बेटे व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है.
सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा- सूत्र: सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीट के बंटवारे को लेकर ही लालू नीतीश के बीच बात हुई है. सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जहां एक तरफ बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इस मुलाकात का क्या मतलब है. शुक्रवार शाम बीजेपी सांसदों की बैठक बीजेपी कार्यालय में होने वाली है.
बिहार की राजनीति में हलचल: इसी बीच लालू और तेजस्वी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करना कई तरह के सवालों को जन्म देता है. अब देखना है कि बीजेपी की बैठक के बाद क्या कुछ सामने आता है. खबर यह भी है की जदयू ने भी अपने विधायकों को पटना में रहने का फरमान जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार भाजपा विधानमंडल की बैठक जारी, विजय सिन्हा के आवास पर जुटे विधायक, क्या BJP-JDU में फिर होगी दोस्ती?