पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मीडिया में छाए रहते हैं. सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्लांट की खबर लगातार ट्वीटर पर ट्रेंड (Lalu Yadav kidney transplant news trending on twitter) कर रही है. सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद मंगलवार को लालू प्रसाद यादव ट्विटर पर लगातार ट्रेंड होते रहे. मंगलवार को 39 हजार से भी ज्यादा ट्वीट के साथ लालू प्रसाद पूरे भारत में दूसरे नंबर पर ट्रेंड होते रहे.
ये भी पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी को किया फोन, लालू यादव की सेहत का जाना हाल
ट्वीटर पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड करते रहे लालू यादवः ट्विटर पर लालू ट्रेंडिंग रहा. वहीं नंबर वन स्थान पर भारत रत्न ट्रेंड होता रहा. मालूम हो कि सिंगापुर में किडनी का सफल प्रत्यारोपण होने के बाद लालू प्रसाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. लालू प्रसाद की किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़ी खबर तमाम न्यूज चैनल, न्यूज पेपर के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म, सोशल मैसेंजर साइट्स पर वायरल है.
वीडियो जारी कर लालू यादव ने दिया धन्यवादः सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant) का पहला वीडियो सामने आया है. जिसमें लालू यादव सबको धन्यवाद दे रहे हैं. बेहद संक्षिप्त जारी हुए वीडियो में लालू प्रसाद यादव ने सबका धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि "आप लोगों ने सब दुआ किया, अच्छा फील कर रहे हैं". बीते सोमवार को लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में किया गया था. बेटी रोहणी आचार्य ने पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी डोनेट की है.
लालू यादव के स्वास्थ्य में सुधार: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार (Lalu Yadav Health Update) देखने को मिल रहा है. बीते सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन हुआ था. उसके बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से ICU मे शिफ्ट किया गया. कल ही लालू यादव को होश आ गया था उन्होंने इशारे से सबका धन्यवाद भी किया था. फिलहाल वे सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के चिकित्सकों के निगरानी में है.
पीएम ने तेजस्वी यादव को फोनकर लिया हालः PM नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) का हाल चाल जाना. उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से फोन पर बात की. पीएम ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) से किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के बारे में पूछा. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. बता दें कि सोमवार को सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है. ऑपरेशन कराने के बाद लालू प्रसाद यादव होश में आ गए हैं.