ETV Bharat / state

पटना: RJD कार्यालय में फिर लगा नया पोस्टर, इस बार भी पोस्टर से लालू रहे नदारद - Tejashwi Yadav

पटना आरजेडी कार्यालय में सोमवार को एक और पोस्टर लगाया गया. इस बार भी पोस्टर से लालू यादव गायब दिखे. पिछले दिनों पोस्टर में लालू यादव की तस्वीर नहीं होने पर एनडीए ने कई सवाल खड़े किए थे.

RJD poster
RJD poster
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:01 PM IST

पटना : पटना आरजेडी कार्यालय के मुख्य द्वार पर सोमवार को फिर एक नया पोस्टर लगाया गया. जिसमें इस बार भी तेजस्वी यादव को ही जगह दिया गया. नए पोस्टर में तेजस्वी यादव को परिवर्तन की छवि के रूप में दिखाया गया है. साथ ही दूसरे नए पोस्टर में बिहार में बदलाव के रूप में दिखाया गया है.

'तेजस्वी से घबरा गए हैं एनडीए के दिग्गज'
पोस्टर में लालू यादव की तस्वीर नहीं होने के सवाल पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहा कि हमारे सेनापति सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव हैं. इसलिए हम लोग पोस्टर में सिर्फ उनकी ही तस्वीर लगा रहे हैं. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विपक्ष के लोग वैसे ही बयानबाजी करते रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार जनता पूरी तरह से महागठबंधन के साथ है. और विपक्ष के लोग तेजस्वी की लोकप्रियता से घबरा गए हैं इससिए बयानबाजी कर रहे हैं.

'पिता का आशीर्वाद तेजस्वी के साथ'
मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि बिहार में बीजेपी वर्षों से सक्रिय राजनीति कर रही है लेकिन पार्टी अब तक मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं खोज पाई है. और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तो तेजस्वी यादव को आत्मनिर्भर कर दिया है. निश्चित तौर पर तेजस्वी हमारे पार्टी के सेनापति हैं. और उन्हीं को आगे बढ़ा कर हम लोग चुनाव के मैदान में जा रहे हैं. तेजस्वी यादव को लालू यादव का आशीर्वाद प्राप्त है और पिता के आशीर्वाद से तेजस्वी सेनापति के रूप में काम कर रहे हैं.

पिछले दिनों पोस्टर में लालू यादव की तस्वीर नहीं होने पर आरजेडी के विरोधियों ने तेजस्वी पर सियासी हमला बोला था. जिसमें एनडीए के लोगों ने कहा था कि तेजस्वी अपने पिता की फोटो इसलिए नहीं लगा रहे हैं क्योंकि उनके पिता की छवि राज्य की जनता को पता है.

पटना : पटना आरजेडी कार्यालय के मुख्य द्वार पर सोमवार को फिर एक नया पोस्टर लगाया गया. जिसमें इस बार भी तेजस्वी यादव को ही जगह दिया गया. नए पोस्टर में तेजस्वी यादव को परिवर्तन की छवि के रूप में दिखाया गया है. साथ ही दूसरे नए पोस्टर में बिहार में बदलाव के रूप में दिखाया गया है.

'तेजस्वी से घबरा गए हैं एनडीए के दिग्गज'
पोस्टर में लालू यादव की तस्वीर नहीं होने के सवाल पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहा कि हमारे सेनापति सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव हैं. इसलिए हम लोग पोस्टर में सिर्फ उनकी ही तस्वीर लगा रहे हैं. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विपक्ष के लोग वैसे ही बयानबाजी करते रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार जनता पूरी तरह से महागठबंधन के साथ है. और विपक्ष के लोग तेजस्वी की लोकप्रियता से घबरा गए हैं इससिए बयानबाजी कर रहे हैं.

'पिता का आशीर्वाद तेजस्वी के साथ'
मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि बिहार में बीजेपी वर्षों से सक्रिय राजनीति कर रही है लेकिन पार्टी अब तक मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं खोज पाई है. और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तो तेजस्वी यादव को आत्मनिर्भर कर दिया है. निश्चित तौर पर तेजस्वी हमारे पार्टी के सेनापति हैं. और उन्हीं को आगे बढ़ा कर हम लोग चुनाव के मैदान में जा रहे हैं. तेजस्वी यादव को लालू यादव का आशीर्वाद प्राप्त है और पिता के आशीर्वाद से तेजस्वी सेनापति के रूप में काम कर रहे हैं.

पिछले दिनों पोस्टर में लालू यादव की तस्वीर नहीं होने पर आरजेडी के विरोधियों ने तेजस्वी पर सियासी हमला बोला था. जिसमें एनडीए के लोगों ने कहा था कि तेजस्वी अपने पिता की फोटो इसलिए नहीं लगा रहे हैं क्योंकि उनके पिता की छवि राज्य की जनता को पता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.