ETV Bharat / state

मिलिए लालू के जबरा फैन से... सीने पर बनवाया है RJD सुप्रीमो का टैटू, देखकर तेजस्वी भी रह गए दंग - lalu yadav fan

जिस तरह से लालू प्रसाद यादव अपने खास और चुटीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं, उनके प्रति उनके फैन की दिवानगी भी कुछ कम नहीं है. तेजस्वी यादव लालू के एक वैसे फैन से मुलाकात की जिसने अपने सीने पर राजद सुप्रीमो का टैटू बनवा रखा था. इसके बाद तेजस्वी यादव ने क्या कहा.. पढ़ें इस रिपोर्ट में...

lalu-yadav-fan
lalu-yadav-fan
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 9:19 AM IST

पटनाः दिल्ली से पटना लौटने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav) गुरुवार को राजद कार्यालय ( RJD Office Patna ) पहुंचे, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर नेताओं के साथ बैठक की. राजद के स्थापना दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. वहीं इसके बाद तेजस्वी यादव ने लालू यादव के एक जबरा फैन से भी मिले, जिसने अपने सीने पर लालू यादव ( Lalu Prasad Yadav ) का टैटू बनवा रखा था.

इसे भी पढ़ें-'लालू एक उम्मीदें अनेक'...बिहार आने के बाद कुछ यूं बदल सकती हैं परिस्थितियां

सचिन राम ने सीने पर गुदवाए टैटू
दरअसल, तेजस्वी यादव राजद दफ्तर में मीटिंग करने के बाद पटना के आयकर गोलंबर से गुजर रहे थे. इस दौरान तेजस्वी ने अपनी गाड़ी रोक कर सचिन राम से मुलाकात की. सचिन ने तेजस्वी को बताया कि वह उनके पिता लालू यादव के कितने बड़े फैन हैं. उन्‍होंने तेजस्वी को लालू के प्रति अपनी दीवानगी का इजहार किया.

लालू के 74वें जन्मदिन पर बनवाया टैटू
तेजस्वी यादव से मिलने के बाद दरभंगा का सचिन राम अपने सीने पर बने टैटू को दिखाने लगा. जिसे देखकर तेजस्वी यादव मुस्कुराने लगे. नेता प्रतिपक्ष ने सचिन राम से पूछा आपने ये टैटू कब बनवाया? तो सचिन राम कहता है कि लालू यादव के 74वें जन्मदिन पर टैटू बनवाया था.

तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट
इसके बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि "सीने पर आदरणीय लालू प्रसाद जी की तस्वीर गुदवाए ऐसे प्रेमियों और समर्थकों के शर्तरहित भरोसे, जूनून एवं मोहब्बतों को सहेज कर रखना व उसमें इज़ाफ़ा करना बहुत बड़ी ज़िम्मेवारी है. आपके अथाह प्रेम, अखंड विश्वास, अटूट समर्थन, अथक सहयोग और गंभीर प्रयासों के चलते सब हासिल होना मुमकिन है."

  • सीने पर आदरणीय लालू प्रसाद जी की तस्वीर गुदवाए ऐसे प्रेमियों और समर्थकों के शर्तरहित भरोसे, जूनून एवं मोहब्बतों को सहेज कर रखना व उसमें इज़ाफ़ा करना बहुत बड़ी ज़िम्मेवारी है।

    आपके अथाह प्रेम, अखंड विश्वास, अटूट समर्थन, अथक सहयोग और गंभीर प्रयासों के चलते सब हासिल होना मुमकिन है। pic.twitter.com/OHzVsQurzO

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ेंः पापा लालू की सेवा कर 2 महीने बाद पटना लौटे तेजस्वी, कहा- CM नीतीश को कुछ पता ही नहीं है

बिहार सहित देशभर में लालू प्रसाद को चाहने वालों की कमी नहीं है. इस जबरा फैन के अलावे भी कई ऐसे फैन हैं, जो राजद और लालू के प्रति अपनी दिवानगी के लिए जाने जाते हैं.

पटनाः दिल्ली से पटना लौटने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav) गुरुवार को राजद कार्यालय ( RJD Office Patna ) पहुंचे, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर नेताओं के साथ बैठक की. राजद के स्थापना दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. वहीं इसके बाद तेजस्वी यादव ने लालू यादव के एक जबरा फैन से भी मिले, जिसने अपने सीने पर लालू यादव ( Lalu Prasad Yadav ) का टैटू बनवा रखा था.

इसे भी पढ़ें-'लालू एक उम्मीदें अनेक'...बिहार आने के बाद कुछ यूं बदल सकती हैं परिस्थितियां

सचिन राम ने सीने पर गुदवाए टैटू
दरअसल, तेजस्वी यादव राजद दफ्तर में मीटिंग करने के बाद पटना के आयकर गोलंबर से गुजर रहे थे. इस दौरान तेजस्वी ने अपनी गाड़ी रोक कर सचिन राम से मुलाकात की. सचिन ने तेजस्वी को बताया कि वह उनके पिता लालू यादव के कितने बड़े फैन हैं. उन्‍होंने तेजस्वी को लालू के प्रति अपनी दीवानगी का इजहार किया.

लालू के 74वें जन्मदिन पर बनवाया टैटू
तेजस्वी यादव से मिलने के बाद दरभंगा का सचिन राम अपने सीने पर बने टैटू को दिखाने लगा. जिसे देखकर तेजस्वी यादव मुस्कुराने लगे. नेता प्रतिपक्ष ने सचिन राम से पूछा आपने ये टैटू कब बनवाया? तो सचिन राम कहता है कि लालू यादव के 74वें जन्मदिन पर टैटू बनवाया था.

तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट
इसके बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि "सीने पर आदरणीय लालू प्रसाद जी की तस्वीर गुदवाए ऐसे प्रेमियों और समर्थकों के शर्तरहित भरोसे, जूनून एवं मोहब्बतों को सहेज कर रखना व उसमें इज़ाफ़ा करना बहुत बड़ी ज़िम्मेवारी है. आपके अथाह प्रेम, अखंड विश्वास, अटूट समर्थन, अथक सहयोग और गंभीर प्रयासों के चलते सब हासिल होना मुमकिन है."

  • सीने पर आदरणीय लालू प्रसाद जी की तस्वीर गुदवाए ऐसे प्रेमियों और समर्थकों के शर्तरहित भरोसे, जूनून एवं मोहब्बतों को सहेज कर रखना व उसमें इज़ाफ़ा करना बहुत बड़ी ज़िम्मेवारी है।

    आपके अथाह प्रेम, अखंड विश्वास, अटूट समर्थन, अथक सहयोग और गंभीर प्रयासों के चलते सब हासिल होना मुमकिन है। pic.twitter.com/OHzVsQurzO

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ेंः पापा लालू की सेवा कर 2 महीने बाद पटना लौटे तेजस्वी, कहा- CM नीतीश को कुछ पता ही नहीं है

बिहार सहित देशभर में लालू प्रसाद को चाहने वालों की कमी नहीं है. इस जबरा फैन के अलावे भी कई ऐसे फैन हैं, जो राजद और लालू के प्रति अपनी दिवानगी के लिए जाने जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.