पटना: बिहार में मकर संक्रांति का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. नीतीश कुमार भी राबड़ी आवास पहुंचे और दही चूरा भोज का आनंद उठाया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी. तेजस्वी यादव ने बिहार की सियासत को लेकर तमाम तरह की अफवाहों को एक सिरे से खारिज किया.
"महागठबंधन में कोई खटपट नहीं है. बेकार की बातें चल रही है. जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से बीजेपी घबराई हुई है. जिस हिसाब से बिहार में नौकरियां दी जा रही है, आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई, बिहार में 50000 करोड़ का एमओयू साइन हुआ."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर गोलमोल जवाबः इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर विवाद चल रहा है, इस सवाल का तेजस्वी यादव ने खंडन किया. उन्होंने सवाल के जवाब में उलटे ही मीडिया से सवाल करने लगे कि 'आपको कैसे पता की सीट शेयरिंग नहीं हुई हुई है.' फिर उन्होंने कहा कि आपको क्या पता कि बिहार में सीट शेयरिंग हो गयी होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि समय आने पर आप लोगों को सीट शेयरिंग की जानकारी दे दी जाएगीः
लालू के समय से पटना हो रहा दही-चूड़ा का भोजः उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जब-जब पटना में रहे हैं तो मकर संक्रांति के अवसर पर भोज का आयोजन किया जाता है. इतनी ठंड में भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. सब लोगों का हम लोगों ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आए उनका भी स्वागत किया गया. कैबिनेट के लगभग सभी मंत्री भी आए थी उनका भी हम लोगों ने स्वागत किया.
इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार महज 10 मिनट लालू आवास पर रुके, छोटे भाई को बड़े भाई ने विजयी भव का नहीं लगाया तिलक
इसे भी पढ़ेंः 'कांग्रेस ने पहले लालू का राजनीतिक करियर बर्बाद किया, अब नीतीश का कर रही है'- सम्राट चौधरी