पटनाः राजद के राज्यसभा सांसद और देश के मशहूर वकील रहे राम जेठमलानी का रविवार को 95 साल की आयु में निधन हो गया. जेठमलानी के देहांत से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव काफी दुखी हैं. लालू यादव ने ट्वीट कर जेठमलानी को श्रद्धांजलि दी है. वहीं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शोक व्यक्त किया है.
पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री के निधन पर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर शोक जाहिर किया. लालू ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री राजद सांसद और निष्ठावान वकील राम जेठमलानी के निधन की खबर से दुखी हूं. वो खुद में एक संस्थान थे. उनके निधन से देश और कानून जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है. लालू यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.
-
Saddened by the demise of Shri #RamJethmalani , former Law Minister, @RJDforIndia MP and a stalwart lawyer. He was an institution himself. His demise is a great loss to nation & legal fraternity. Sincere tributes to him & condolences to family. May his soul rest in peace!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Saddened by the demise of Shri #RamJethmalani , former Law Minister, @RJDforIndia MP and a stalwart lawyer. He was an institution himself. His demise is a great loss to nation & legal fraternity. Sincere tributes to him & condolences to family. May his soul rest in peace!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 8, 2019Saddened by the demise of Shri #RamJethmalani , former Law Minister, @RJDforIndia MP and a stalwart lawyer. He was an institution himself. His demise is a great loss to nation & legal fraternity. Sincere tributes to him & condolences to family. May his soul rest in peace!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 8, 2019
वहीं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी के राज्यसभा सांसद, मशहूर प्रखर अधिवक्ता, पूर्व कानून मंत्री के निधन की दुखद समाचार से आहत हूं. पूर्व सीएम ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की.
-
राजद के राज्यसभा सांसद, मशहूर प्रखर अधिवक्ता, पूर्व क़ानून मंत्री आदरणीय श्री राम जेठमलानी जी के निधन के दुखद समाचार से आहत हूँ।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करती हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
">राजद के राज्यसभा सांसद, मशहूर प्रखर अधिवक्ता, पूर्व क़ानून मंत्री आदरणीय श्री राम जेठमलानी जी के निधन के दुखद समाचार से आहत हूँ।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) September 8, 2019
उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करती हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।राजद के राज्यसभा सांसद, मशहूर प्रखर अधिवक्ता, पूर्व क़ानून मंत्री आदरणीय श्री राम जेठमलानी जी के निधन के दुखद समाचार से आहत हूँ।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) September 8, 2019
उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करती हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राम जेठमलानी के निधन पर शोक प्रकट किया है.
-
देश के वरिष्ठतम अधिवक्ता, पूर्व क़ानून मंत्री और @RJDforIndia से राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री राम जेठमलानी जी के निधन पर शोक प्रकट करता हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देश के वरिष्ठतम अधिवक्ता, पूर्व क़ानून मंत्री और @RJDforIndia से राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री राम जेठमलानी जी के निधन पर शोक प्रकट करता हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 8, 2019देश के वरिष्ठतम अधिवक्ता, पूर्व क़ानून मंत्री और @RJDforIndia से राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री राम जेठमलानी जी के निधन पर शोक प्रकट करता हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 8, 2019
सुबह 7.45 बजे ली अंतिम सांस
राम जेठमलानी का आज उनके दिल्ली स्थित आवास पर निधन हो गया, जेठमलानी 95 साल के थे. उनके बेटे महेश जेठमलानी के मुताबिक उन्होंने सुबह 7.45 बजे अंतिम सांस ली. देश के कानून मंत्री रह चुके जेठमलानी बीते 2 हफ्तों से गंभीर रूप से बीमार थे.
बर्थ डे से एक सप्ताह पहले दुनिया को कहा 'अलविदा'
जेठमलानी का जन्म 14 सितम्बर 1923 को सिंध (पाकिस्तान) के शिकारपुर में हुआ था. 96वें जन्मदिन से ठीक एक सप्ताह पहले जेठमलानी इस दुनिया को अलविदा कह गए. उन्होंने सात दशक तक वकालत की. साल 2017 में पेशे से संन्यास ले लिया. हालांकि उस समय जेठमलानी राजद कोटे से राज्यसभा सांसद थे.
सबसे कम उम्र में शुरू की वकालत
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के कैबिनेट में राम जेठमलानी कानून मंत्री भी रहे. 17 साल की उम्र में ही वकालत पास करने वाले जेठमलानी ने 18 साल की आयु में ही सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू कर दी. खास बात ये रही कि इसके लिए उन्होंने अपना केस खुद लड़ा. उन्हें विशेष अनुमति पर केस लड़ने का मौका दिया गया. विदित हो कि उस समय प्रैक्टिस करने की उम्र 22 साल निर्धारित थी
गृह मंत्री अमित शाह का भी लड़े थे केस
पूर्व कानून मंत्री कई बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी रहे. राम जेठमलानी पूर्व पीएम राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या के आरोपियों का भी केस लड़ चुके थे. साथ ही संसद पर अटैक मामले में अफजल गुरु और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में गृह मंत्री अमित शाह का केस भी राम जेठमलानी ने लड़ा.