पटना/नई दिल्ली: बिहार में महागठबंधन से आरजेडी का नाता टूट गया है. एमएलसी चुनाव 2022 (Bihar Legislative Council Election 2022) को लेकर बिहार में कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन के बीच खाईं और गहरी हो गई है. खुद लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा है कि हम राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के साथ हैं, लेकिन बिहार में दोनों दल अलग- अलग चुनाव लड़ेंगे. बिहार में 24 सीट पर एमएलसी चुनाव (MLC Election on 24 seats in Bihar) को लेकर महागठबंधन में सहमति नहीं बन पाई. जिसके बाद दोनों दलों की ओर से अकेले ही चुनाव लड़े जाने की घोषणा की गई. हालाकि अब इस घोषणा पर लालू यादव ने भी मुहर लगा दी है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को अब भी उम्मीद.. RJD के साथ लड़ेंगे MLC का चुनाव, कहा- ऐसा नहीं हुआ तो दोनों को होगा नुकसान
कुशेश्वर स्थान विधान सभा उपचुनाव के बाद बिहार में ये दूसरी बार है कि कांग्रेस और आरजेडी चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे. लालू प्रसाद यादव ने भी दशकों पुराने गठबंधन को दरकिनार करते हुए चुनाव में अकेले जाने का फैसला लिया है. लालू ने कहा कि आरजेडी अकेले ही 24 सीटों पर विधान परिषद चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस का साथ हमारा केंद्र में है. केंद्र में उनकी पार्टी कांग्रेस को सपोर्ट करती रहेगी.
'कांग्रेस और आरजेडी को विधान परिषद चुनाव लड़ने दीजिए. हमारा कांग्रेस को केंद्र में समर्थन है. केंद्र में हम कांग्रेस को सपोर्ट करते रहेंगे. राष्ट्रीय जनता दल अकेले ही चुनाव लड़ेगी और जीतेगी' - लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी
बता दें कि कांग्रेस को अभी भी उम्मीद थी कि सीटों को लेकर सहमति बन जाएगी. हालांकि कांग्रेस अपने प्लान बी पर भी काम कर रही थी. सूत्रों की माने तो कांग्रेस 24 सीटों पर अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग तय कर चुकी है. कांग्रेस उम्मीदवार भी मैदान में घूम रहे हैं. दरअसल, साल 2015 में हुए बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में कांग्रेस का आरजेडी और जेडीयू के साथ गठबंधन था. तब आरजेडी-जेडीयू 10-10 सीटों पर और कांग्रेस 4 सीटों पर लड़ी थी. अखिलेश सिंह की पहल पर आरजेडी पिछली बार से एक सीट ज्यादा यानी कुल 5 सीटें कांग्रेस को देने के लिए तैयार हो गई थी, लेकिन बिहार कांग्रेस के अन्य नेताओं की तरफ से 10 सीटों की मांग पर अड़े रहने के कारण गठबंधन नहीं हो सका. बिहार में कुल 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: कांग्रेस-आरजेडी के बीच अब नहीं होगा गठबंधन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP