पटना: लालू प्रसाद यादव एक बार फिर आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होंगे. उनके अलावा किसी ने भी आरजेडी की तरफ से नामाकंन नहीं भरा है. जिसके बाद लालू यादव पार्टी के आपसी सहमति से निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुन लिए जाएंगे.
![Lalu Prasad Yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5252984_bihar.jpg)
लालू ही बनेंगे आरजेडी प्रमुख
दरअसल, सोमवार को आरजेडी विधायक भोला यादव ने उनके नाम से नामांकन पत्र प्राप्त किया. जिसके बाद मंगलवार को पार्टी कार्यालय में 4 सेट में उनका नामांकन पत्र दाखिल किया गया. वहीं लालू यादव का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन होने के कारण उसी दिन उनका अध्यक्ष बनना भी तय हो गया. इसी के साथ तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंपने की चल रही चर्चा पर भी विराम लग गया है.
लालू के प्रतिनिधि ने भरा नामाकंन पत्र
लालू यादव ये 11वीं बार होगा जब वो आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. बता दें कि ये पहली बार है जब लालू यादव का नामाकंन पत्र उनके प्रतिनिधि भरेंगे. पार्टी के संविधान में इसकी व्यवस्था है लेकिन इसके लिए नामांकन पत्र पर उम्मीदवार की सहमति भी लेने की व्यवस्था की गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने के लिए लगभग 6 सौ राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची का प्रकाशन रविवार को कर दिया था. ये सभी सदस्य पार्टी प्रमुख के रूप में लालू प्रसाद के नाम पर मुहर 10 दिसम्बर को लगाएंगे.
![Lalu Prasad Yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5252984_th-2.jpg)