पटनाः बिहार उपचुनाव (Bihar By election) की सरगर्मी के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) कल यानी रविवार को पटना आ सकते हैं. ईटीवी भारत सूत्रों की मानें तो लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बेटी मीसा भारती भी पटना आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें- बिहार में 'खेला होबे' की हकीकत क्या? तेजस्वी के दावे में कितना दम, समझिए इस रिपोर्ट में..
लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना के लिए दोपहर दो बजे की फ्लाइट पकड़ेंगे. बताया जाता है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद ही लालू बिहार आ रहे हैं. यहां आने के बाद आरजेडी के प्रत्याशियों के लिए तारापुर में 26 अक्टूबर और कुशेश्वरस्थान में 27 अक्टूबर को प्रचार प्रसार करेंगे.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय के बाद पटना लौट रहे हैं. उनके आने का आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. चारा घोटाला मामले में आधी सजा काटने के बाद लालू प्रसाद को जमानत मिली थी. इसके बाद से वे दिल्ली में ही मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लालू का तंज- 'अबकी बार, महंगाई पर वार' वालों को पुरजोर बधाई
लालू प्रसाद यादव के पटना आने के कई मायने हैं. माना जा रहा है कि लालू प्रसाद के बिहार आने और तारापुर-कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव को प्रचार करने से आरजेडी को मजबूती मिलेगी. दोनों सीटों को जीतने का दावा कर बिहार की मौजूदा सरकार गिराने से भी जोड़कर लालू के आगमन को देखा जा रहा है.
वहीं, एक पहलू ये भी है कि आरजेडी सुप्रीमो पटना आने के बाद कथित तौर पर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच जारी मतभेद को भी दूर कर पाएंगे. क्योंकि, तेजप्रताप यादव पार्टी से अलग-थलग पड़े हुए हैं. दोनों भाइयों के बीच मतभेद तो साफ झलक रहा है, क्योंकि अक्सर वे दोनों एक दूसरे पर कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लालू का तंज- 'अपनी कार को हवाई जहाज समझ भक्ति रस में डूब महंगाई की पीड़ा सहते रहो'
तेजप्रताप यादव तो खुलकर तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर हमला बोल रहे हैं. कहा जाता है कि तेजप्रताप खुलकर तेजस्वी के खिलाफ नहीं बोलकर संजय यादव के जरिए बंदूक चला रहे हैं. ये अलग बात है कि आरजेडी के नेता दोनों भाइयों के बीच सबकुछ ठीक होने का दावा करते हों.
बीते दिनों राबड़ी देवी भी पटना आईं थीं. उनके पटना आने के बाद तेजप्रताप यादव ने अपनी मां से न सिर्फ मुलाकात की थी, बल्कि दोनों साथ में पूजा करते भी नजर आए थे. फिर दिल्ली लौटते हुए राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद के फिलहाल पटना नहीं लौटने की बात कही थी.
आपको बताते चलें कि राबड़ी-तेजप्रताप की मुलाकात भी कुछ ही समय के लिए हुई थी. कहा जा रहा था कि राबड़ी भी दोनों भाइयों के बीच मतभेद को सुलझाने आई हैं, लेकिन ऐसा शायद हो नहीं पाया. अब लालू यादव के कल पटना आने की संभावना है. आरजेडी में सबकुछ ठीक करने की राजद सुप्रीमो से काफी उम्मीदें हैं.