मुंबई/पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव अपने बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मंगलवार से मुंबई दौरे पर हैं. दोनों मुंबई में आयोजित इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होंगे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी एकता का ही असर है कि मोदी सरकार ने रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की कटौती कर दी. उन्होंने कहा कि आगे अभी बहुत कुछ करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav: मुंबई रवाना होने से पहले PM पर गरजे लालू, कहा- 'नरेंद्र मोदी के नरेटी पर चढ़ने जा रहे हैं..'
कौन-कौन पहुंचे थे लालू-तेजस्वी के स्वागत में?: लालू यादव और तेजस्वी यादव के स्वागत में मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नेताओं और कार्यकर्ताओं की अच्छी-खासी भीड़ नजर आई. मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम, पूर्व मंत्री नसीम खान, बाबा सिद्दीकी और शिवसेना विधायक सचिन अहीर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
क्या बोले तेजस्वी यादव?: इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी, तब से हमलोग लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की कोशिश में जुटे थे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस समेत कश्मीर से कन्याकुमारी तक की ज्यादातर रिजनल पार्टियां शामिल हैं. इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कमी करने पर कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रेशर में मोदी सरकार को ऐसा करना पड़ा है.
"हमलोगों ने बिहार में बीजेपी को हटाकर महागठबंधन की सरकार बनाई थी. उसी टाइम से लालू जी-नीतीश जी और हमलोग मिलकर प्रयास कर रहे थे कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट किया जाए. एक साल के अंदर इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. हमलोग सभी लोग इसलिए यहां आए हैं. कांग्रेस के साथ मिलकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक की सभी रिजनल पार्टियों ने मिलकर यह गठबंधन बनाया है"- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार
मुंबई में दो दिनों तक चलेगी इंडिया गठबंधन की बैठक: आपको बताएं कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की ये तीसरी बैठक दो दिनों तक चलेगी. 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता इसमें शामिल होंगे और संयोजक समेत अन्य मुद्दों पर रायशुमारी करेंगे. गठबंधन की पहली बैठक पटना में 23 जून को हुई थी, जबकि 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दूसरी बैठक हुई थी. उस बैठक में 26 दलों के नेता शामिल हुए थे. चर्चा है कि इस बार कुछ और दल भी इसमें शामिल हो सकते हैं.