ETV Bharat / state

दिल्ली से पटना पहुंचे ललन सिंह, बोले- 'जब UP में BJP से गठबंधन हुआ ही नहीं.. तो मनमुटाव कैसा'

हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है. ऐसा कई बार हुआ है कि कई प्रदेशों में हमने बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ा है और इससे बिहार के एनडीए गठबंधन पर किसी भी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. पटना पहुंचे ललन सिंह (Lalan Singh reached Patna) ने ये बातें कही. पढ़ें पूरी खबर..

Lalan Singh reached Patna
Lalan Singh reached Patna
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 7:56 PM IST

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, बीजेपी के साथ हमारे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बातचीत हो रही थी. अंतिम समय में यह बताया गया कि, उत्तर प्रदेश (UP election 2022) में बीजेपी से गठबंधन नहीं होगा. तब जाकर हम लोगों ने सूची (JDU list for UP election) की घोषणा की है. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि, अभी और लिस्ट जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022 : JDU ने जारी की 26 सीटों की सूची, बाद में होगी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

ललन सिंह ने कहा कि, जदयू उत्तर प्रदेश में मजबूत है. अभी हमने 26 विधानसभा की सीटों की घोषणा की है और अगले विधानसभा और उम्मीदवारों की सूची वहां के प्रदेश अध्यक्ष घोषित करेंगे. साथ ही उनसे जब पूछा गया कि, बिहार विधान परिषद का चुनाव होना है उसमें एनडीए गठबंधन के बीच मनमुटाव नजर आ रहा है तो उन्होंने कहा कि, इस मामले पर यहां के नेता ही बयान दे सकते हैं. हम यहां के सरकार में नहीं है.

"बीजेपी से आरसीपी सिंह बात कर रहे थे. बीजेपी ने सहमति भी दी थी,उसके आधार पर हमने सब तय किया था. लेकिन जब सहमति नहीं बनी तो हमने सूची जारी कर दी. इससे पहले भी हमने बीजेपी से अलग होकर अरूणाचल प्रदेश में, नागालैंड सहित कई राज्यों में चुनाव लड़ा है और जीते भी हैं. यूपी में भी हम बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं. जब हमारा यूपी में गठबंधन हुआ ही नहीं तो फिर इसमें मनमुटाव की बात कहां से आती है. एमएलसी चुनाव के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं हैं. यूपी में और उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए हमने प्रदेश अध्यक्ष अनुप पटेल जी को अधिकृत कर दिया है."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

ये भी पढ़ें- बिहार JDU में 'टकराव': एक बार फिर ललन सिंह ने RCP सिंह पर खुलकर दिखाई नाराजगी

वहीं बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून है. जहरीली शराब से जहां भी मौत हो रही है वहां कानून अपना काम कर रहा है.निश्चित तौर पर इसके जो दोषी है उन पर कठोर कार्रवाई होगी. साथ ही जब उन्हें पूछा गया कि, क्या बिहार में शराबबंदी कानून पर समीक्षा होगी तो वे जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि, शराब की समीक्षा करना सरकार का काम है मेरा नहीं. लेकिन कोई भी अगर कानून बनता है और उस कानून का उल्लंघन होता है तो कार्रवाई होती है. अगर कोई घटना हुई है तो उसकी जांच होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, बीजेपी के साथ हमारे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बातचीत हो रही थी. अंतिम समय में यह बताया गया कि, उत्तर प्रदेश (UP election 2022) में बीजेपी से गठबंधन नहीं होगा. तब जाकर हम लोगों ने सूची (JDU list for UP election) की घोषणा की है. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि, अभी और लिस्ट जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022 : JDU ने जारी की 26 सीटों की सूची, बाद में होगी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

ललन सिंह ने कहा कि, जदयू उत्तर प्रदेश में मजबूत है. अभी हमने 26 विधानसभा की सीटों की घोषणा की है और अगले विधानसभा और उम्मीदवारों की सूची वहां के प्रदेश अध्यक्ष घोषित करेंगे. साथ ही उनसे जब पूछा गया कि, बिहार विधान परिषद का चुनाव होना है उसमें एनडीए गठबंधन के बीच मनमुटाव नजर आ रहा है तो उन्होंने कहा कि, इस मामले पर यहां के नेता ही बयान दे सकते हैं. हम यहां के सरकार में नहीं है.

"बीजेपी से आरसीपी सिंह बात कर रहे थे. बीजेपी ने सहमति भी दी थी,उसके आधार पर हमने सब तय किया था. लेकिन जब सहमति नहीं बनी तो हमने सूची जारी कर दी. इससे पहले भी हमने बीजेपी से अलग होकर अरूणाचल प्रदेश में, नागालैंड सहित कई राज्यों में चुनाव लड़ा है और जीते भी हैं. यूपी में भी हम बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं. जब हमारा यूपी में गठबंधन हुआ ही नहीं तो फिर इसमें मनमुटाव की बात कहां से आती है. एमएलसी चुनाव के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं हैं. यूपी में और उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए हमने प्रदेश अध्यक्ष अनुप पटेल जी को अधिकृत कर दिया है."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

ये भी पढ़ें- बिहार JDU में 'टकराव': एक बार फिर ललन सिंह ने RCP सिंह पर खुलकर दिखाई नाराजगी

वहीं बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून है. जहरीली शराब से जहां भी मौत हो रही है वहां कानून अपना काम कर रहा है.निश्चित तौर पर इसके जो दोषी है उन पर कठोर कार्रवाई होगी. साथ ही जब उन्हें पूछा गया कि, क्या बिहार में शराबबंदी कानून पर समीक्षा होगी तो वे जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि, शराब की समीक्षा करना सरकार का काम है मेरा नहीं. लेकिन कोई भी अगर कानून बनता है और उस कानून का उल्लंघन होता है तो कार्रवाई होती है. अगर कोई घटना हुई है तो उसकी जांच होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.